डुमरियाघाट स्थित नारायणी रिवर फ्रंट जिले के लिए गौरव साबित हो रहा है : प्रभारी मंत्री
कृषि मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने नारायणी रिवर फ्रंट का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज बिहार
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के डुमरियाघाट स्थित नारायणी रिवर फ्रंट के लिए गौरव साबित हो रहा है। यहां शेष सभी संसाधन अविलंब उपलब्ध हो जाएंगे।उक्त बातें बिहार सरकार के कृषि मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार की शाम कही।
वह बैकुंठपुर के डुमरियाघाट के नारायणी रिवर फ्रंट निरीक्षण के दौरान कहा कि नारायणी रिवर फ्रंट के लिए सभी आवश्यक संसाधन व शेष कार्य भी शीघ्र पूरे किए जाएंगे। इसके लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी को उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए।
जल संसाधन विभाग एवं बुडको के एमडी सहित अन्य पदाधिकारियों से भी उन्होंने बातचीत की। इस दौरान नारायणी रिवरफ्रंट के सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों में तेजी लाने को कहा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी के प्रयास से यहां नारायणी रिवरफ्रंट बनाया गया है। पारदर्शी तरीके से नारायणी रिवर फ्रंट का कार्य संपन्न हुआ है।
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी जैसे विकास पुरुष ने नारायणी रिवर फ्रंट के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई है। निश्चय ही वे बधाई के पात्र हैं।
मौके पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसडीएम उपेंद्र पाल, एसपी आनंद कुमार, सिधवलिया एवं बैकुंठपुर प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, महम्मदपुर पुलिस के अलावे जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, भाजपा के मंडल अध्यक्ष चंदन सोनी, हेमंत कुशवाहा, तेजेश्वर मिश्रा, शुभ नारायण सिंह, मदन राम सहित कई लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीवान में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पटना ले जाने के क्रम में हुई मौत
मशरक में अलग-अलग गांवों में मारपीट के मामले में आधा दर्जन घायल
भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पं० कैलाश दुबे का निधन