नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा-राहुल गांधी

नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा-राहुल गांधी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान, लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, “जब आपने अग्निवीर को लागू किया, तो आपने युवाओं के अंगूठे काट दिए. जब ​​आपके पास पेपर लीक होते हैं – आपके पास 70 पेपर लीक थे, आपने भारत के युवाओं के अंगूठे काट दिए. आज, आपने दिल्ली के बाहर किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे, आपने किसानों पर लाठीचार्ज किया.

किसान आपसे एमएसपी की मांग करते हैं. वे उचित मूल्य की मांग करते हैं, लेकिन आप अदाणी, अंबानी को मुनाफा देते हैं और किसानों का अंगूठा काट देते हैं. उन्होंने हाथ की हथेली दिखाकर कहा, हम अभयमुद्रा रखते हैं, हम कहते हैं “डारो मत”. आप कहते हैं, “हम आपका अंगूठा काट देंगे.” यही अंतर है.”

मोदी सरकार पूरे देश का अंगूठा काटने में व्यस्त है

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए पंजा दिखाकर कहा, “यह अभयमुद्रा है. आत्मविश्वास, शक्ति और निडरता कौशल के माध्यम से, अंगूठे के माध्यम से आते हैं. ये लोग इसके खिलाफ हैं. जिस तरह से द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काट दिया था, आप पूरे देश का अंगूठा काटने में व्यस्त हैं. जब आप धारावी को अदाणी को सौंपते हैं, तो आप उद्यमियों, छोटे और मध्यम व्यवसायों के अंगूठे काट देते हैं. जब आप भारत के बंदरगाहों, हवाई अड्डों और रक्षा उद्योग को अदाणी को सौंपते हैं, तो आप भारत के उन सभी निष्पक्ष व्यापारियों के अंगूठे काट देते हैं जो ईमानदारी से काम करते हैं.”

हम जाति जनगणना करेंगे और भारत में एक नए तरह का विकास होगा : राहुल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “इंडिया अलायंस की विचारधारा ने देश का संविधान बनाया, हम सब मिलकर संविधान की रक्षा करते हैं. अंबेडकर जी ने कहा था कि अगर राजनीतिक समानता हो लेकिन सामाजिक और आर्थिक समानता न हो, तो राजनीतिक समानता नष्ट हो जाएगी. आज ये सबके सामने है. राजनीतिक समानता खत्म हो गई है. भारत की सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है.

अब कोई सामाजिक समानता नहीं रही. अब कोई आर्थिक समानता नहीं रही. इसलिए हमारा अगला कदम जाति जनगणना होगा. हम देश को दिखाना चाहते हैं कि आपने किसके अंगूठे काटे. हम दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, किसानों, मजदूरों को दिखाना चाहते हैं कि किसके अंगूठे काटे गए हैं. इसलिए हम जाति जनगणना करेंगे और भारत में एक नए तरह का विकास होगा.”

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!