नसीम शाह ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी,कैसे ?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
एशिया कप के सुपर-4 राउंड (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी। हालांकि, अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 130 रन का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया था।
इसके बावजूद यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मैच के अंतिम ओवर में पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर मौजूद थे। 20वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर नसीम शाह ने अफगानिस्तान को हरा दिया। मैच खत्म होने के बाद नसीम शाह ने बताया कि उन्होंने अपने साथी बल्लेबाज मोहम्मद हसनैन के बल्ले से दो छक्के लगाए।
नसीम ने हसनैन के बैट से मारे दो छक्के
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में नसीम ने एक मजेदार जानकारी दी। नसीम ने बताया कि दो छक्के उन्होंने साथी बल्लेबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) के बैट से लगाए थे। नसीम ने बताया, ‘मैनें हसनैन से कहा कि मुझे अपना बैट दे दो क्योंकि मेरा बैट उतना अच्छा नहीं है। जब नसीम यह बात बता रहे थे तभी अचानक हसनैन भी वहां पर पहुंच गए। हैसनैन ने कहा, ‘नसीम ने मेरा बल्ला मांगा और मैने दे दिया,मैंने कहा कि अगर तुमने सिंगल लिया तो फिर बैट मुझे खेलने के लिए वापस दे देना।’
गौरतलब है कि ऐसी घटना गली क्रिकेट के दौरान घटती है लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कभी-कभी ही बल्लेबाज, साथी खिलाड़ी के बैट से बैटिंग करते हैं। नसीम ने आगे बताया कि उन्हें विश्वास था कि वह मैच जीत सकते हैं।
मुझे अपनी बल्लेबाजी पर पूरा भरोसा था: नसीम शाह
नसीम ने आगे कहा, ‘मुझे यकीन था कि मैं यह कर सकता हूं। मुझे पता था कि गेंदबाज मुझे यॅार्कर डालने की कोशिश करेगा और मैं तैयार था। मुझे अपनी बल्लेबाजी पर पूरा भरोसा था क्योंकिमैंने नेट्स पर काफी बैटिंग की थी। उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैं बैटिंग करने गया तो मैं आसिफ भाई (आसिफ अली) को सिंगल देना चाहता था। हालांकि, यह मैच मैंनें ही खत्म कर दिया।
वहीं, इस मैच के बाद अफगानिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा कि उन्होंने आखिरी ओवर में फजलहक फारूकी को बताया था कि वो यॉर्कर या धीमी बाउंसर ही फेंके। उन्होंने यॉर्कर गेंदबाजी करना सही समझा लेकिन वो गेंद सही ठिकाने पर नहीं डाल सके।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इस समय टी20 फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज हैं। हालांकि बाबर आजम का बल्ला इस वक्त नहीं चल रहा है और एशिया कप 2022 में वो फाइनल से पहले खेले चार मैचों में रन बनाने में सफल नहीं रहे थे। यही नहीं पिछले सुपर-4 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ वो डक पर आउट हो गए थे। कमाल की बात ये रही है कि बाबर टीम के लिए रन नहीं बना रहे हैं फिर भी पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। बाबर आजम ने अब तक 10, 9, 14, 0 रन बनाए हैं।
एशिया कप 2022 में अब तक खेले चार मैचों में सिर्फ 33 रन बनाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि यह कहीं नहीं लिखा है कि मैं हर मैच में पाकिस्तान के लिए रन बनाऊंगा और उतार-चढ़ाव क्रिकेट का हिस्सा है। जब आप खराब फॉर्म में होते हैं तो इस दौरान जो सबसे जरूरी है वो ये कि आप अपने ऊपर विश्वास बनाए रखें और ये बहुत मायने रखता है। बाबर ने ये बातें क्रिकेट पाकिस्तान द्वारा अपलोड की गई एक वीडियो में कही।
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर चार में अपने दोनों मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली। सुपर चार के पहले मैच में पाकिस्तान ने पहले भारत को 5 विकेट से हराया था और इसके बाद फिर अफगानिस्तान को बेहद रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया। अब फाइनल में पाकिस्तान का सामना 11 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा। पाकिस्तान अगर इस बार एशिया कप खिताब जीत जाता है तो वो इस टीम का तीसरा एशिया कप टाइटल होगा और अगर श्रीलंका इसे जीतता है तो वो छठी बार इस खिताब पर कब्जा करेगा। वहीं एशिया कप 2022 के खिताबी दौड़ से भारत और अफगानिस्तान की टीम पहले ही बाहर हो चुके हैं।
- यह भी पढ़े…….
- प्रदेशभर मे बच्चा व किडनी चोरो के नाम पर दहशत।भिन्न भिन्न स्थानो पर अनजान युवको की पिटाई
- बौद्ध सर्किट से होगा विकास
- तरंग मेधा उत्सव में पहले दिन जूनियर बच्चों का हुआ प्रतियोगिता
- सुप्रसिद्ध बड़हरिया महावीरी मेला सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न