नसीमा खातुन गोरेयाकोठी की प्रखंड प्रमुख‚ चतुगुर्ण प्रसाद उप प्रमुख बने
गोरेयाकोठी में राजद का प्रमुख और उप प्रमुख कब्जा
प्रमुख उप प्रमुख बनाने में युवा राजद नेता हन्नी वर्मा की भूमिका अहम
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पेरिस कहे जाने वाला गोरेयाकोठी प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख के पद पर राजद ने कब्जा जमा लिया ǃ गुरूवार को महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख उप प्रमुख का चुनाव आयोजित हुआ‚ जिसमें प्रखंड प्रमुख पद पर राजद समर्थिता प्रत्याशी नसीमा खातुन विजयी हुई वहीं उप प्रमुख पद पर राजद समर्थित प्रत्याशी चतुगुर्ण प्रसाद विजयी हुए हैǃ
बताते चले कि प्रखंड प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कियाǃ जिसमें निवर्तमान प्रखंड प्रमुख उषा सिंह‚ अनुराधा सिंह व नसीमा खातुन शामिल है ।
त्रिकोणीय चुनाव में राजद के नसीमा खातुन को 13 मत मिले‚ जबकि उनके प्रतिद्वंदी अनुराधा सिंह को 9 मत मिले । वहीं उषा सिंह को मात्र 8 मत मिलेǃ वही उप प्रमुख पद पर राजद के ही चतुर्गुण प्रसाद चौहान 3 मतों से चुने गए ।
प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पद के जीत का श्रेय विधानसभा में राजद प्रत्याशी नूतन वर्मा के पुत्र युवा राजद नेता विवेक कुमार वर्मा उर्फ हन्नी वर्मा को जाता है । बताया जाता है कि पूरा खेल हन्नी वर्मा ने किया है भले वे प्रत्याशी नहीं थे लेकिन उनकी भूमिका इस चुनाव में काफी अहम हैǃ बताते चले कि नसीमा खातून हीतिमपुर पंचायत संख्या 1 से विजयी हुई हैं ।
यह भी पढ़े
अचानक बढ़ने लगे कोरोना के मामले,सरकार ने किया सतर्क.
गोपालवाड़ी गांव में बंद मकान से आर्मी जवान का पिस्टल,गोली,नगदी समेत 6 लाख के गहने चोरी
ग्रीन मैन डॉ सत्य प्रकाश बंजर भूमि में भी अपनी जीवटता से उगा रहे पौधे
मुन्नी शर्मा महम्मदपुर एवं सलमा बीबी बसहिया की बनी उपमुखिया
नई हुई है शादी तो भूलकर भी न खाएं ये पांच चीजें, खाये तो पछताएंगे