राष्ट्र सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है : कुलपति
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जेड.ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का उदघाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.फारुख अली किया ।
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.फारुख अली ने कहा कि राष्ट्र सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है । बिना आदमी के राष्ट्र की परिकल्पना नहीं की जा सकती । हमारे देश की ताकत देश की विविधता है ।
महिलाएँ किसी समाज की आईना होती हैं । उनकी हालत देखकर उस समाज की स्थिति को समझा जा सकता है । तालीम से ही बदलाव होगा ।
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार अशोक पाठक ने साफ सफाई में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका पर प्रकाश डाला ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के सचिव जफ़र अहमद गनी ने संक्षेप में महाविधालय के गतिविधियों पर प्रकाश डाला ।
समारोह में कुलसचिव प्रो. रवि प्रकाश बबलू , राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. हरिश्चंद्र , वित्त पदाधिकारी जमाल अब्दुल नासिर ने सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम के शुरुआत में नव निर्मित महिला यूनिट की छात्राओं के द्वारा मधुर कंठ में गीत प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में योग केंद्र का उदघाटन कुलपति डॉ फारूक अली ने किया ।
समारोह का संचालन प्रो. अब्दुल हयात और धन्यवाद – ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. आशा कुमारी ने किया ।
यह भी पढ़े
पड़ोसी के घर टीवी देखने गई बेटी को, गुस्साई मां ने पहले पीटा फिर गला दबा दिया
सुहागरात पर पति से नई नवेली दुल्हन बोली कमरे से बाहर चले जाओं, मैं किसी और की हूं, पति हैरान…
पटना मे सिवान ब्लड डोनर क्लब को रक्तदान ल सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला सम्मान
सीवान में युवक का हाथ पैर रस्सी से गले को गमछे से बांधकर कर जमकर पीटा, मरा समझ नंगा कर फेका