राष्ट्रीय समन्वयक कालाजार , बसंतपुर में कालाजार रोगियों से मिले
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
राष्ट्रीय समन्वयक कालाजार के डा. बिनोद
रैना मंगलवार को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र पहुंचे , जहा प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण कर
कालाजार के रोगियों से मिले ।
उसके बाद स्वास्थ्य केंद्र में कालाजार के रोगियों की संख्या,
तथा उनका भुगतान और कहा कहा कालाजार
का छिड़काव हुआ इसकी जांच की गई ।
उसके बाद 2018 से अबतक कालाजार की सभी फाइलों
की जांच की गई । कालाजार रूम तथा दवाओं
का स्टौक भी जांच की गई । उसके बाद वे
गोरेयाकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे
जहा चिकित्सकों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर
कालाजार रोगियों से मिले।
और कालाजार की
फाइल, दवा की स्टॉक, कालाजार छिड़काव
आदि की जांच के बाद संतोष व्यक्त की ।
मौके पर बसंतपुर के प्रभारी डा कुमार रविरंजन,
गोरेयाकोठी के डा सुबोध कुमार , बसंतपुर के
स्वास्थ्य प्रावंधक सरफराज अहमद, गोरेयाकोठी
के बी के सिंह, विजय शकर सिंह, आरती कुमारी,
डा एम आर रंजन, चंदन कुमार , डा मणिराज
रंजन, मुकेश कुमार, विजय कुमार सिंह, अरबिन्द
कुमार सिंह आदि मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
अबुधाबी (यूएई ) मे जन्माष्टमी की धूम- भोजपुरिया परिवार हुआ सम्मिलित
व्यापार मंडल चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया संपन्न
गणिकाओं के चौखट की माटी से देवी दुर्गा मूर्तियों का निर्माण क्यों होता है?
आफत बन रहा है बिगड़ा हुआ मौसम,क्यों?
तहखाने में चल रहा था सेक्स रैकेट, महिला समेत दो गिरफ्तार
सिपाही की नौकरी लगते ही शादी से पलट गया लड़का, लड़की ने किया केस
पटना में शिक्षक कैंडिडेट्स पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, एडीएम ने एक को जमकर पीटा, मचा बवाल