राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाराबंकी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाराबंकी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाराबंकी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (20 अगस्त से 29 अगस्त ) का आयोजन का शुभारम्भ जिला अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामजी वर्मा की सहभगिता में दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती माॅ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर किया गया..
जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को एलबेंडाजाॅल की गोली खिलायी गयी। जिला अधिकारी द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए गोली की महत्ता और उसकी अवश्यकता को बताया गया। इस अवसर पर इसकी महत्वता को बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जैसे कोरोना ने हमें साफ-सफाई तथा बाहर से आने पर हाथों को सैनेटाइजेशन करना सिखा दिया है, यह परिवर्तन ही हमें बीमारियों से बचाता हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि एलवेन्डाजाॅल टेबलेट से बच्चों में एनीमिया में कमी एवं पोषण में वृद्धि, बच्चों में शारीरिक वृद्धि एवं वजन बढ़ना, मानसिक एवं शारीरिक विकास में क्षमता वृद्धि, अन्य बीमारियों से बचने हेतु प्रतिरोधी क्षमता बढ़ने में वृद्धि होती है एवं स्कूल में सक्रिय रहते है..
उक्त आयोजन में अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी डा0 डी0 के0 श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी द्वारा   बच्चों को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया ..
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉ० आर०एन० वर्मा० , डॉ० राजीव सिंह, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ अवधेश मौर्या, डॉ अवधेश सिंह, डॉ० पूनम सिंह प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आदि उपस्थित रहे..

यह भी पढ़े

*यूपी 2022 चुनाव में अकेले उतरेगी बसपा, लौटाएंगे ब्राह्मणों का मान-सम्मान – सतीश चंद्र मिश्रा*

मोतीहारी : ई-ज्ञान सिरीज़ 2.0 के समापन सत्र में राम माधव होंगे मुख्य वक्ता

सड़क दुर्घटना में अवकाश प्राप्त शिक्षक हुए घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!