राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षक -प्रशिक्षक कार्यशाला का हुआ
आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता सिवान में शनिवार को
विभाग स्तरीय शिक्षक – प्रशिक्षक कार्यशाला का उदघाटन विद्यालय के अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ल , कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे, सह सचिव ओमप्रकाश जी, प्रधानाचार्य वाणी कांत झा एवं विभाग निरीक्षक फणीन्द्र नाथ झा जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया!
ततपश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों का परिचय कराया गया ।
विभाग निरीक्षक फणीन्द्र नाथ झा जी द्वारा सभी शिक्षक – प्रशिक्षकों को ये बताया गया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जो दो दिनों तक चलेगा , सभी शिक्षकों एवं समाज के सभी जन मानस को अपनी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय मे बताना और समझाना है ताकि नई शिक्षा का लाभ सभी विद्यार्थी ले पाएं ।
इस नई शिक्षा नीति के विषय मे सभी शिक्षकों को माननीय विभाग निरीक्षक के द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया।
संयोजक सह प्रशिक्षक प्रवीण चंद्र ने बताया कि ये दो दिवसीय प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षक प्रमेन्द्र जी, श्रीमती अनुप्रभा जी, राकेश जी , भास्कर जी, सुरेंद्र जी, चमन जी, एवं अमरेश जी द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी ।
इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु तकनीकी मार्गदर्शन के लिए सौमेन्द्र गुप्ता , अमरेंद्र जी , प्रकाश जी एवं आशुतोष कुमार जी भी उपस्थित रहे।