जहरीली शराब से मौत मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम मसरख पहुंची
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
जहरीली शराब से मौत मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम मसरख में पहुंची जहां मशरक के बहरौली सहित अन्य गांवों में घर-घर जाकर मृतक के आश्रितों से जानकारी एकत्रित कर रहे हैं कि आखिर घटना कैसे हुई । जो मौतें हुई है उसका कारण क्या है,अगर शराब से मौत हुई है तो वह शराब कहां से पिए थे, फिर उसके बाद घर पर परिजनों को क्या बताएं, कब शरीर में हरकतें होनी
शुरू हुई, उसके बाद कब अस्पताल पहुंचाया गया, अस्पताल में क्या व्यवस्थाएं मिले फिर उन्हें जब रेफर किया गया तो फिर अस्पताल के द्वारा क्या सुविधाएं दी गई, क्या निजी एंबुलेंस से गए थे या फिर सरकारी एंबुलेंस से गए थे, फिर वहां उचित सुविधाएं मिल पाई थी या
नहीं मिल पाई थी । पटना जाने के दौरान उनके साथ क्या इलाज और कैसा हुआ और फिर जो है सरकार के द्वारा उन्हें क्या सहायता मिली इन बिंदुओं पर जो है वह जांच कर रहे है, और परिवार वालों से सभी बिंदुओं पर जानकारी एकत्रित कर रहे है, मरने वाले किस तरह के लोग हैं उनकी आर्थिक स्थिति क्या है, किस तरह से वह कमाते थे, कहा शराब पिए थे, इन सभी पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
यह भी पढ़े
उतर प्रदेश के अब तक के खास समाचार
केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग में भाषण प्रतियोगिता आयोजित
Raghunathpur: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा जीविका दीदियों के बीच तीन करोड़ का ऋण किया गया वितरण
बिहार नगर निकाय चुनाव में आयोग के नियमों की हुई अनदेखी, तीन बच्चों की मां चुनाव जीत बन गई मेयर
Raghunathpur:संठी के पूर्व महिला मुखिया को पूर्व के जमीनी विवाद में पट्टीदारो ने अर्धनग्न कर पीटा
सीवान के सिसवन थाना से सटे युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस