भगवानपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन , तैयारी पूरी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट. सीवान (बिहार )
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर के परिसर में रविवार
को जिला न्यायाधीश के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा । जिसकी तैयारी
स्थानीय प्रशासन के साथ साथ विद्यालय परिवार द्वारा पूरी कर ली गई है । तैयारी को ले शनिवार को थानाध्यक्ष पंकज कुमार , ए एस आई शशि भूषण कुमार , बी डी ओ डॉ अभय कुमार तथा सी ओ युगेश दास गहन रूप से जायजा लिया तथा विधि व्यवस्था पर लगातार चर्चा
करते रहे ।
अधिकारियों ने प्राचार्य लाल बाबू कुमार सहित अन्य सभी शिक्षकों से पंडाल में माननीय न्यायाधीशों , अधिकारियों के आलावा विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं आम नागरिकों के बैठने
की व्यवस्था , वाहन पार्किंग , शौचालय , स्वच्छता , पेय जल आदि पर चर्चा की । इस अवसर
पर थानाध्यक्ष ने इस महत्व पूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के सभी बुद्धिजीवी ,
जन प्रतिनिधियों , युवाओं तथा तथा छात्र छात्राओं को आगे आने का अपील किया । बी डी ओ
ने बताया शिविर में किशोर न्याय अधिनियम 2015 के जागरूक किया जाएगा । शिविर में जिला
सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिवान एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी
भी उपस्थित रहेंगे । इस तरह का दूसरी बार भगवानपुर के इस शिक्षालय परिसर में आयोजित होने से क्षेत्र के लोगो में काफी उत्साह देखा गया ।
प्राचार्य श्री कुमार ने बताया कि लगभग 40 न्यायाधीशों के बैठने के आलावा 300 लोगो के बैठने
आदि की समुचित व्यवस्था की गई है ।
यह भी पढ़े
बच्चों को रोज एक घंटा खेलने और 9 घंटे सोने दें, खाते वक्त टीवी देखने से रोकें.
वास्तु अनुसार सजाएँ घर, आएगी सुख समृद्धि!
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर सूबे के अधिकारियों की न सिर्फ जमकर क्लास ली
Raghunathpur: मुरारपट्टी कृषि फॉर्म से बन रहे दो किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य हो रहा है घटिया
Raghunathpur:घर के छत पर रखे पुआल में लगी आग.जानमाल की कोई क्षति नही
बहन ने अपने ही भाई से रचा ली शादी, बाप ने जीते जी बेटी की चिता जलाई
नाबालिग से गैंगरेप में 30 साल की सजा, कोर्ट ने 52 दिन में सुनाया फैसला.