Breaking

राष्ट्रीय पोषण माह: 01 से लेकर 30 सितंबर तक विभिन्‍न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बढ़ाई जाएगी जागरूकता:

राष्ट्रीय पोषण माह: 01 से लेकर 30 सितंबर तक विभिन्‍न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बढ़ाई जाएगी जागरूकता:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पोषण माह को सफल बनाने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना से संबंधित सभी अधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश: जिलाधिकारी

पोषण माह के दौरान प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन अधिकतम पांच गतिविधियों का आयोजन करना जरूरी: डीपीओ

पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को लेकर रहेगा विशेष ध्यान:

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):


सारण जिला सहित राज्य के सभी जिलों में आगामी 01 से लेकर 30 सितंबर तक पोषण महाअभियान चलाया जाएगा। पोषण माह को सफल बनाने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना बिहार के निदेशक कौशल किशोर ने राज्य के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के पत्र के आलोक में अगले महीने शुरू होने वाले राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित करने के संबंध में पत्राचार किया है। हालांकि पोषण माह की औपचारिक शुरुआत हो गई है। लेकिन सोमवार से इसकी आधिकारिक तौर पर जिलाधिकारी अमन समीर और आईसीडीएस की डीपीओ कुमारी अनुपमा द्वारा पौधारोपण कर इसका आगाज किया जाएगा।

पोषण माह को सफल बनाने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना से संबंधित सभी अधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश: जिलाधिकारी जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि राज्य सहित सारण जिले में 01 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण महाअभियान का आयोजन पूरे जिले किया जाएगा।

जिसकी शुरुआत कर दी गई है। पोषण माह को सफल बनाने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिले की सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्वयक सहित प्रखड़ समन्वयक को आगामी रविवार से शुरू होने वाले महाअभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि शत प्रतिशत सफल बनाया जाए। हालांकि इसके लिए सितंबर माह में अलग- अलग गतिविधियों के माध्यम से पोषण पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

पोषण माह  के दौरान समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में आपेक्षित सुधार लाने और 3 से 6 वर्ष के बच्चों के प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा के प्रति समुदाय को संवेदनशील बनाने के लिए जन भागीदारी से गतिविधियों का आयोजन कर जनांदोलन का रूप दिए जाने का प्रयास है।

 

पोषण माह के दौरान प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन अधिकतम पांच गतिविधियों का आयोजन करना जरूरी: डीपीओ
समेकित बाल विकास परियोजना की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी अनुपमा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान जिले में एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि एवं पारदर्शिता लाने के लिए तकनीक का उपयोग, पर्यावरण संरक्षण, पोषण को प्रभावित करने वाले क्षेत्र में सामूहिक जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित किया जाना है। जिसमें मुख्य रूप से पोषण माह के दौरान प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन अधिकतम पांच गतिविधियों का आयोजन कर उसका प्रतिदिन का रिपोर्ट ससमय जन – आंदोलन डैश बोर्ड पर अपलोड किया जाना है। वहीं उत्कृष्ट गतिविधि से संबंधित एक सफल कहानी से संबंधित फोटो और प्रतिवेदन पोषण अभियान के दौरान बनाई गई समूह में साझा करना है। पोषण माह के दौरान कस्तूरबा बालिका विद्यालय, दिव्यांग जन विद्यालय के साथ ही अन्य विद्यालयों में खून की जांच कर एनीमिया की पहचान की जाएगी। साथ ही छह माह तक शिशु के लिए सिर्फ स्तनपान एवं इसके बाद अनुपूरक आहार की जरूरत पर भी ध्यान दिया जाएगा।

 

 

अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण से निजात दिलाने के उद्देश्य से विशेष रूप से चलाया जाएगा जन जागरूकता अभियान: जिला समन्वयक
राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं द्वारा गृह भ्रमण कर गर्भवती माताओं के 1000 दिन के महत्व से संबंधित जागरूक किया जाएगा। क्योंकि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं को अत्यधिक पोषण की आवश्यकता होती है। गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण, टीकाकरण और खून की कमी वाली महिलाओं को विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया जाएगा।

 

क्योंकि जब तक गर्भवती महिलाएं पोषित नही होंगी। तब तक नवजात शिशु स्वास्थ और सुरक्षित नहीं रहेगा। इसी को लेकर अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण से निजात दिलानी है। राष्ट्रीय पोषण माह को अभियान से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मियों से जन आंदोलन के रूप में मनाने का आह्वान किया गया है।

 

आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमलोगों के बीच जन- जागरूकता के लिए पूरे जिले में पोषण रैली, प्रभात फेरी और साइकिल रैली, पोषण शपथ कार्यक्रम औैर पोषण शपथ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया जाएगा। पूरे सितंबर महीने में जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे- गोदभराई सह सुपोषण दिवस और अन्नप्राशन के साथ ही आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा गृह भ्रमण कर विभिन्न बिंदुओं को लेकर कार्यक्रम का अयोजन किया जाना है।

 

यह भी पढ़े

जहीर के घर बनवाने के लिए 25 करोड़ में बेच दिया सोनाक्षी ने अपना घर ?

ट्रक पर गोलीबारी करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार:सुपौल में एक देसी पिस्टल

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, मोतिहारी में एक अपराधी गिरफ्तार:पांच देसी कट्टा, गन बनाने वाला सामान भी जब्त

बिहार के मोतिहारी में 10 करोड़ की चरस बरामद, नेपाल से खेप भेजी जा रही थी मुंबई

समस्तीपुर पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार:कार्बाइन समेत भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद बरामद

जयपुर AGTS ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्री शीटर बदमाश को बिहार से दबोचा, दर्ज हैं 31 मामले

प्रत्येक मुस्लिम को अब निकाह या तलाक का कराना होगा रजिस्ट्रेशन

गया में महिला की गोली मारकर हत्या, पति चला रहा था बाइक,अपराधियों ने पत्नी को बनाया निशाना

Leave a Reply

error: Content is protected !!