महावीरी विजयहाता में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पावन स्मृति के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का शानदार आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में शामिल अनेक भैया-बहनों ने मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए हॉकी तथा अन्य स्वदेशी खेलों पर उनके व्यक्तित्व के प्रभाव की चर्चा की। मुख्य कार्यक्रम विद्यालय के विशाल सभागार में आयोजित हुआ जिसमें अनेक शिक्षक बंधु-भगिनी शामिल हुए।
योग के प्रांत प्रमुख एवं विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कुंदन कुमार ने बर्लिन ओलिंपिक एवं हिटलर से जुड़ी ध्यानचंद की कथा सुनाई। अन्य आचार्यों ने भी अपने विचार रखे। विद्यालय के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने स्वदेशी खेलों के महत्व और सांस्कृतिक जागरण एवं विकास में उनकी उपादेयता पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विद्यालय के सचिव ओमप्रकाश दुबे एवं कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह उपस्थित थे।
ओमप्रकाश दुबे ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन की बात करते हुए भैया-बहनों को योग-प्राणायाम सहित इन परंपरागत खेलों को अपनाने की सलाह दी। इस पूरे कार्यक्रम में विद्यालय के उपप्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार, जीउत चक्रवर्ती, सुनील प्रसाद, प्रवीण चंद्र मिश्र, प्रीति कुमारी, सरिता कुमारी,संजय सिंह, सिद्धिसागर मिश्र एवं अन्य आचार्यों की उल्लेखनीय भूमिका रही। मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का यह कार्यक्रम विशाल सभागार एवं विद्यालय परिसर के मैदान में आयोजित हुआ तथा सफल एवं बेहद प्रभावी रहा।
यह भी पढ़े
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर किया है कब्जा, तो सर्वे के बाद क्या होगा?
खरीफ फसलों के खाद उपलब्धता को लेकर बैठक सम्पन्न
हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
जहीर के घर बनवाने के लिए 25 करोड़ में बेच दिया सोनाक्षी ने अपना घर ?
ट्रक पर गोलीबारी करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार:सुपौल में एक देसी पिस्टल
बिहार के मोतिहारी में 10 करोड़ की चरस बरामद, नेपाल से खेप भेजी जा रही थी मुंबई