महावीरी विजयहाता में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह
श्रीनारद मीडिया, सीवान,(बिहार):
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पावन स्मृति के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का शानदार आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में शामिल अनेक भैया-बहनों ने मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए हॉकी तथा अन्य स्वदेशी खेलों पर उनके व्यक्तित्व के प्रभाव की चर्चा की।
मुख्य कार्यक्रम विद्यालय के विशाल सभागार में आयोजित हुआ जिसमें अनेक शिक्षक बंधु-भगिनी शामिल हुए। योग के प्रांत प्रमुख एवं विद्यालय के योग एवं शारीरिक शिक्षक सुनील प्रसाद ने बर्लिन ओलिंपिक एवं हिटलर से जुड़ी ध्यानचंद की कथा सुनाई।
अन्य आचार्यों ने भी अपने विचार रखे। विद्यालय के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने स्वदेशी खेलों के महत्व और सांस्कृतिक जागरण एवं विकास में उनकी उपादेयता पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन की बात करते हुए भैया-बहनों को योग-प्राणायाम सहित इन परंपरागत खेलों को अपनाने की सलाह दी।
इस पूरे कार्यक्रम में सुनील कुमार सिंह, प्रवीण चंद्र मिश्र, पूनम कुमारी, आशुतोष पाण्डेय, मुरली मनोहर मिश्र एवं अन्य आचार्यों की उल्लेखनीय भूमिका रही। मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का यह कार्यक्रम विशाल सभागार एवं विद्यालय परिसर के मैदान में आयोजित हुआ तथा सफल एवं बेहद प्रभावी रहा।
यह भी पढ़े
ढूंढे नहीं मिल रहे सम्मान निधि हथियाने वाले किसान
जिले के सभी प्रखंडों में किया जाएगा नाइट ब्लड सर्वे
सिधवलिया में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे है कुमुरमुते की तरह नर्सिंग होम
ग्रील व्यसायी की अगवा होने की आशंका, पत्नी ने की शिकायत