समारोह पूर्वक राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया, निकाली गयी जागरूकता यात्रा
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सारण जिला के पानापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को एक समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। बीडीओ आनंद पाण्डेय के देख रेख में आयोजित मतदान दिवस कार्यक्रम के दौरान जागरूक रैली एवं मतदान के महत्व विषयक पर परिचर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय पानापुर तुर्की के छात्रो द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जो प्रखंड कार्यालय परिसर से शुरू होकर प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः प्रखंड कार्यालय पहुंची। वहां एक समारोह का आयोजन किया जिसको संबोधित करते हुए बीडीओ आनंद पाण्डेय ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है।
यहां हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार है। इसी अधिकार के बदौलत हम अपने देश व राज्य की दिशा एवं दशा तय करते है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से मतदाता सूची में नाम जोड़वाने का आह्वान करते हुए नाम जुड़वाने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया।
इस मौके पर शिक्षक संतोष कुमार, अनील कुमार यादव, सुरेश यादव, अरूण कुमार तिवारी, संतोष तिवारी, जमाल हुसैन, असलम अली सहित कई शिक्षक व प्रखंड कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे। उधर थाना परिसर में भी थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के अध्यक्षता में मतदाता दिवस मनाया गया।
यह भी पढ़े
लाउडस्पीकर का प्रयोग धार्मिक रीति-रिवाज़ों का अभिन्न अंग नहीं है-हाई कोर्ट
एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी तांत्रिक नईम मारा गया
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अधिक मतदान सशक्त और जीवंत लोकतंत्र का आधार