Breaking

नंद लाल सिंह महाविद्यालय में वनस्पति विभाग द्वारा नेशनल वेबिनार का आयोजन

नंद लाल सिंह महाविद्यालय में वनस्पति विभाग द्वारा नेशनल वेबिनार का आयोजन

०१
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

 

जेपी विश्वविद्यालय छपरा की अंगीभूत इकाई नन्दलाल सिंह महाविद्यालय-जैतपुर दाउदपुर के वनस्पति विभाग द्वारा इंटरनेशनल मिलेट 2023 के अवसर पर नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव ने की। इस दौरान प्राचार्य के द्वारा वेबिनार के मुख्य वक्ता जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली, डॉ श्वेता मिश्रा, डॉ रत्नेश कुमार झा समेत देश से जुड़े सभी प्रतिभागियों व शोधार्थियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने मिलटेंस की चर्चा की और इसके औषधीय गुणों एवं विभिन्न बीमारियों में रोक थाम के लिए मोटे अनाज की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेज के सभी शिक्षकों की प्रशंसा की। वही राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के डॉ श्वेता मिश्रा द्वारा पोषक अनाज के विभिन्न आयाम पर विस्तार से व्यख्यान दिया गया।

वही प्रो. रत्नेश कुमार झा के द्वारा पोषक अनाज,जलवायु परिवर्तन, बाढ़, मोटे अनाज,भूमि खनिज पदार्थों आदि परिस्थितितक तन्त्रो के प्रभाव एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। इस बेविनार मे नोट स्पीकर का कार्य डॉ रूबी चंद्रा द्वारा किया गया। जिन्होंने अंतराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के प्रारम्भ एवं उसके वर्तमान पर प्रकाश डाल।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. आफताब आलम, डॉ स्वर्गदीप शर्मा, डॉ शेखर, डॉ जीडी राठौर, डॉ एसपी ठाकुर, डॉ सीबी राम, डॉ प्रवीण पंकज, डॉ धनंजय कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ इंदु कुमारी, डॉ संतोष कुमार, डॉ राकेश रंजन, मनोज कुमार, रमेश कुमार व कार्यक्रम के सेकेट्री डॉ तुश्निम गंगोपाध्यय का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशीष कुमार के द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े

मांझी की खबरें –  बरेजा उच्च विद्यालय में विकास शुल्क के नाम पर बच्‍चों से हो रहा है अवैध वसूली

आशा कार्यकर्ताओं का मांग जायज – विधायक मांझी

मंदिर के पुजारी ने आवारा कुतों से मोरनी की जान बचाई

36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर का भ्रमण व निरीक्षण तथा प्रशासनिक भवन के आधुनिकीकरण का लोकार्पण किया गया

भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण से जुड़ी चुनौतियाँ क्या है?

भारत के 40 प्रतिशत ज़िलों में नर्सिंग कॉलेजों का अभाव क्यों है?

क्या गरीबी मिटाने के लिये उच्चतर विकास दर की आवश्यकता है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!