वाराणसी में काउंसिलिंग फॉर मेंटल हेल्थ विषय पर नेशनल वेबिनार का आयोजन, देश भर के प्रमुख मनोचिकित्सक लेंगे हिस्सा

वाराणसी में काउंसिलिंग फॉर मेंटल हेल्थ विषय पर नेशनल वेबिनार का आयोजन, देश भर के प्रमुख मनोचिकित्सक लेंगे हिस्सा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / मनोविज्ञान विभाग वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट व परामर्शन कोष के संयुक्त प्रयास से 8 सितंबर से 12 सितम्बर तक पांच दिवसीय राष्ट्रीय वेब कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यशाला का शीर्षक “मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्शन, कुछ संभावनाएं और व्यपदेश/रणनीतियां” है।

कार्यशाला में देश के प्रमुख संस्थानों से परामर्शन के क्षेत्र में कार्य करने वाले मनोचिकित्सक एवं परामर्शक हिस्सा लेंगे, और अपने ज्ञान और व्याख्यान से परामर्शन के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न शिक्षकों, पेशेवरों एवं प्रतिभागियों का ज्ञान वर्धन करेंगे।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भारत देश में परामर्शन कों बढ़ावा देना तथा मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष जोर देना और उसके महत्व को स्पष्ट करना है। वर्तमान समय की प्रासंगिकता को देखते हुए परामर्शन के विषय में लोगों को जागरूक होने के साथ ही साथ मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी जागरूक होना अति आवश्यक है।

इस कार्यशाला के लिए देश के लगभग 250 विभिन्न प्रतिभागी जो प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों से संबंधित है, उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। यह पांच दिवसीय राष्ट्रीय वेब कार्यशाला गूगल मीट एप की सहायता से आयोजित की जाएगी।

कार्यशाला के संयोजक वसंत महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वेद प्रकाश रावत, वसंत महिला महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमृता कात्यायनी और आयोजन सचिव असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रिचा सिंह,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुभाष मीणा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आकांक्षी श्रीवास्तव है।

इसके विभिन्न सत्रों का संचालन कृष्णा व्यास, सौम्या श्रीवास्तव, विराली प्रकाश तथा डॉ विभा रानी (सर्टिफाइड करियर मेंटर) के द्वारा किया जाएगा। प्रस्तुत कार्यशाला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह, निर्देशन एवं परामर्श कोश की समन्वयक मनोविज्ञान विभाग, की डिपार्टमेंट इंचार्ज, एसोसिएट प्रोफेसर, आइ. क्यू। ए. सी. कोऑर्डिनेटरडॉ सीमा श्रीवास्तव, शिक्षाशास्त्र विभाग की डिपार्टमेंट इंचार्ज सुजाता शाह के निर्देशन में किया जा रहा है।

यह कार्यशाला ऑनलाइन बोर्ड में हो रही है, फिर भी कोविड-19 प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन किया जाएगा।वसंत महिला महाविद्यालय में बुधवार से शुरु होगी काउंसिलिंग फॉर मेंटल हेल्थ वेबिनार, देश भर के प्रमुख मनोचिकित्सक हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!