गोवा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय वेबिनार का होगा आयोजन.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
ग़ुलामी की बेड़ियों से देश को स्वतंत्र कराने की लड़ाई कब शुरू हुई यह बता पाना बहुत कठिन है। भारत माता के पैरों में ग़ुलामी की बेड़ियाँ पड़ी हुई थीं और हमारे पूर्वजों ने तन, मन, धन का विचार न करते हुए भारत को स्वतंत्र कराने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, कई स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ भारतीय साहित्यकारों ने स्वाभिमान की चिनगारी पैदा की जो आगे चलकर स्वतंत्रता की मशाल बन गई।
अन्य भाषा के साहित्यकारों के साथ-साथ हिंदी साहित्यकारों ने भी भारतीय जनमानस में चेतना जगाने का प्रयास किया। रामवृक्ष बेनीपुरी, प्रेमचंद, सुभद्राकुमारी चौहान, जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, माखनलाल चतुर्वेदी, मैथिलीशरण गुप्त, अज्ञेय आदि लेखकों ने अपने साहित्य के द्वारा लोगों में स्वतंत्रता के प्रति लोगों कों जाग्रत कराने का कार्य किया।
??हम आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं। इसलिए भारत सरकार द्वारा घोषित “आज़ादी का अमृत महोत्सव” देशभक्ति और राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कार्यक्रमों जैसे संगोष्ठी, चर्चा सत्र आदि का आयोजन लगातार हो रहा है। इसी उपलक्ष्य में हिंदी विभाग, गोवा विश्वविद्यालय एवं ‘अरविंद पांडेय मंच’ के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार “आज़ादी का आंदोलन और हिंदी साहित्य” विषय को लेकर बहुत गर्व महसूस करता है।
वेबिनार के
? उद्घाटनकर्ता : प्रो॰ श्रीराम परिहार, हिंदी लेखक, खंडवा, मध्यप्रदेश
?बीजवक्ता : प्रो॰ सूर्यप्रसाद दीक्षित, वरिष्ठ आलोचक, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
आमंत्रित वक्ता :
? डॉ.पद्मप्रिया, पांडिचेरी विश्वविद्यालय, पांडिचेरी
?प्रो.पूरनचंद टंडन, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
दिनांक : 25 फ़रवरी 2022
समय : सुबह 10.30 बजे से 4.30 तक
वेबिनार में जुड़ने के लिए गूगल फ़ॉर्म का लिंक है – https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScGZcmNClM10DcD6rNQ-HE8CCGVl1xqJ0yKvcxO0P8ML0mHsg/alreadyresponded?vc=0&c=0&w=1&flr=0
केवल उन्हीं सदस्यों को ई-प्रमाण पत्र मिलेगा जिन्होंने गूगल फ़ॉर्म भरा है।
प्रा. दीपक वरक
वेबिनर संयोजक
संपर्क -9765696201
ईमेल- [email protected]
- यह भी पढ़े….
- मशरक की खबरें ः बंसोही राम जानकी बाजार पर गैस सिलेंडर में लगी आग,फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
- तो हवाओं का रूख दिखा रहा राष्ट्रपति भवन का रास्ता•• मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को अग्रिम बधाई.
- बिना हेमलेट के बाइक चला रहे बाइक चालक को पुलिस ने दिया गुलाब का फूल
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़े अकाउंट्स को किया ब्लॉक.