पोलिंग एजेंट संग सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

पोलिंग एजेंट संग सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की प्रचंड जीत के बाद राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बर्बर तरीके से हत्या और महिला पोलिंग एजेंट के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। महिलाओं के खिलाफ हिंसा के आरोप के मद्देनजर राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमु्ख रेखा शर्मा बुधवार को बंगाल आ रही हैं और वह टीम के सदस्यों के साथ पीड़ित महिलाओं से मुलाकात करेंगी।

बता दें कि बंगाल भाजपा ने दावा किया है कि बीरभूम जिले के नानूर से भाजपा उम्मीदवार तारक साहा की  पोलिंग एजेंट बनी दो महिला कार्यकर्ताओं से टीएमसी के लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। एक को अपहरण कर ले गए थे। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के 12 गांवों में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ शारीरिक उत्पीड़न और यौन शोषण की घटनाएं घटी हैं। नंदीग्राम से भाजपा के विधायक  सुवेंदु अधिकारी ने महिलाओं पर हमले की निंदा की है। भाजपा के एमपी सौमित्र खान ने इसे लेकर ट्वीट किया है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट कर हिंसा की निंदा करते हुए ममता बनर्जी से कार्रवाई करने की अपील की है।

दूसरी ओर भाजपा के प्रभारी और अंतरराष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि एक दिन में भाजपा के नौ नेताओं-कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा गया है। इनमें से बेलियाघाटा के अभिजीत सरकार और सोनारपुर के हारन को बर्बर तरीके से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया है।हत्या से पहले अभिजीत सरकार ने फेसबुक लाइव किया था जिसमें तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में हिंसा के बारे में जानकारी दी थी। उसके 15 मिनट के बाद उन्हें पीट पीट कर मार डाला गया।

यह भी पढ़े

इश्क का चढ़ा बुखार तो पति को छोड़कर प्रेमी की हो गई दुल्हन

लॉकडाउन पर नीतीश के सहयोगी पार्टी ने जताया ऐतराज, बोली- भूख से मर जाएंगे गरीब

सीवान में बस बाइक के टक्कर में सात निश्चय योजना  के जेई की मौत 

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 21 दिन का कंपलीट लॉकडाउन लगा सकती है मोदी सरकार.

बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने दी जानकारी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!