राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय,तरवारा में ऑनलाईन गूगल मिट के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसका अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.किशोर कुमार पांडेय और कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.अवधेश शर्मा ने किया।
प्राचार्य प्रोफेसर पांडेय ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर आज महिलाओं को सशक्त करने की बात हो रही है,जो सदियों से पुरुषों जैसे अधिकार से बंचित रही है।इसकी सबसे बड़ी वजह शिक्षा की कमी और अज्ञानता रही है।
किंतु सरकार की नीति और समाज मे बेटियों की प्रति बढ़ी जागरूकता के कारण अब बेटियां पढ़ रही है और ओ सब कुछ कर रही है,जिसको केवल पुरुषों को ही करने का एकक्षत्र अधिकार था।
अगर देश और समाज की आधी आबादी सशक्त नही होगी तो राष्ट्र सशक्त करने की बात खोखली साबित होगी।इसलिए राष्ट्र को सशक्त और मजबूत बनाना है तो बेटियों को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना होगा।कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर अवधेश शर्मा ने कहा कि महिलाओं को सशक्त होने के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा और समाज को भी उनके प्रति नजरिया बदलनी होगी।
बेटियों को भी अपने अपने क्षेत्र में महारथ हासिल करने वाली और परचम लहराने वाली देश दुनिया के सफल महिलाओं के जीवनी का अध्ययन करना होगा।तभी वे सकरात्मक सोच के साथ सशक्त होगीं।वह सशक्त होगी तो हमारा समाज और राष्ट्र सशक्त होगा, मजबूत होगा।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र अविनाश कुमार भारद्वाज,नित्यानंद पांडेय,स्वयंसेविका सपना पांडेय,मोहिनी कुमारी,मनीषा कुमारी,प्रीति कुमारी,चंदा कुमारी,पुष्पा कुमारी पांडेय और प्रीति कुमारी पांडेय सहित अन्य स्वयंसेवक शामिल थे।