कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एन.सी.सी गर्ल्स विंग द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय महिला दिवस
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एन. सी. सी गर्ल्स विंग एवं महिला अध्ययन शोध केन्द्र द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में न्यू मिर्जापुर कॉलोनी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें एन.सी. सी. कैडेट्स ने ग्रामीण महिलाओं एवं स्कूल की छात्राओं को पोस्टर प्रस्तुति के द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाई गई नारी सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी दी।
मुख्य वक्ता प्रो. अनिता दुआ, निदेशिका महिला अध्ययन शोध केन्द्र ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी सिखाओ पर विशेष बल देते हुए, महिलाओ को अर्थिक रूप से मजबूत बनने को कहा।
एनसीसी. कार्य प्रभारी डॉ. ऋतु सैनी ने महिलाओं से विचार विमर्श के दौरान उन्हें इन योजनाओं से लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की सलाह दी।
इस कार्यक्रम में महिला अध्ययन शोध केंद्र की उप निर्देशिका प्रो. वनिता ढींगरा, चेतना संस्थान की अध्यक्षा मीरा गौतम, प्रधानाचार्या अनिता सुखीजा, शिक्षकगण, ग्रामीण महिलाएं, छात्राएं और एन. सी. सी. कैडेट्स सहित 100 से अधिक दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियो को प्रशंसा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े
जर्मन फेडरेशन ने रखी श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ तालमेल की पेशकश
बिहार का अब तक का सबसे बड़ा बजट,कैसे?
NDA सरकार के बहुमत हासिल होने पर राकेश कुमार सिंह ने दी बधाई
बिहार में नियोजित शिक्षकों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
अबु धाबी में होगा ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम
राम लक्ष्मण जानकी प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकाली गई कलश यात्रा
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने दूसरे दिन भी किया सीवान में दौरा