नौतन के पीडीएस दुकानदार जयप्रकाश दुबे के बड़बोलेपन पड़ा महंगा‚ लाईसेंस रद्द‚ दर्ज हुई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया‚ प्रसेनजीत चौरसिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के नौतन प्रखंड के बड़बोले पीडीएस दुकानदार जयप्रकाश दुबे पर हुआ मुकदमा.गरीबो को 5 किलो अनाज के बदले 4 किलो अनाज देने के मामले में सीवान एसडीएम रामबाबू बैठा ने लिया संज्ञान,एसडीएम के आदेश पर गमन और गोदाम में राशन शॉर्टेज मामले में हुई कार्रवाई,डीलर का लाइसेंस भी हुआ रद्द।
बताते चले कि गत दिेनों राशन उठाने गये उपभोक्ताओं के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए चार किलो से अधिक राशन नहीं देने का वीडियो वायल हुआ थाǃ इस वीडियो पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया तथा सदर एसडीओ रामाबाबू बैठा को जांच कर निर्देश दियाǃ जांच में उपभोक्ताओं को चार किलो राश्न देने तथा गोदाम में स्टॉक कम होने की मामले संज्ञान में आयाǃ इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीवान सदर एसडीओ ने जयप्रकाश दुबे की पीडीएस दुकान का लाईसेंस रद्द कर दिया तथा नौतन एमओ मो० कैसर अली ने थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया हैǃ
यह भी पढ़े
नागरिकता बोध ही देश के चरित्र का एकमात्र मानदंड है.
महिलाओं के साथ भेदभाव आज भी कायम है,क्यों?
21वीं सदी नए मानव मन के बीजारोपण की प्रतीक्षा में, मनुष्य चिंतन, कर्म और सोच बदले.
महाराष्ट्र की ‘मदर टेरेसा’ सिंधुताई को नमन.
महाराष्ट्र की ‘मदर टेरेसा’ सिंधुताई को नमन.