जमुनहां में न्यू राज में स्थापित हैं नव दुर्गा

मां नवदुर्गा की पूजा कर भक्त हो रहे निहाल, गूंज रहे देवी मंत्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रखंड के जमुनहां, पंचदेवरी समेत कई स्थानों पर हो रही पूजा

 

धीरे-धीरे पंडालों की आकृति होने लगी साफ, अंतिम चरण में मूर्ति निर्माण

 

पंडालों में बालू की बोरियां और अग्निशमन यंत्र जरूर रखें

  • जमुनहां में न्यू राज में स्थापित नव दुर्गा

 

**श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी**

दशहरा के अवसर पर देवी मां की पूजा प्रखंड भर में भक्ति व आस्था के साथ हो रही है। पूजा पंडालों से लेकर घरों तक मां की पूजा हो रही है। शिवालयों में भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करने को पहुंच रहे हें। छठवें दिन शुक्रवार को मां के पांचवें रूप कत्यायनीमाता की आराधना भक्तों ने की। पंडालों में मां की पूजा पूरे विधि-विधान व उत्साह से भक्त कर रहे हैं। अब धीरे-धीरे पंडालों की आकृति स्पष्ट होने लगी है। मां की मूर्ति का निर्माण भी अंतिम चरण में है।

 

नवदुर्गा की पूजा में जुट रही भीड़

प्रखंड के जमुनहां बाजार के न्यू राज दल में मां दुर्गे के नौ स्वरूपों की प्रतिमा भक्तों ने पूजा के लिए बनाई है। यहां सुबह से पूरे विधि-विधान के साथ मां की पूजा शुरू होती है। भक्तों की भीड़ बड़ी संख्या में यहां जुटती है। शाम में आरती के समय तो जय अंबे गौरी हो मैया जय अंबे गौरी से पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। स्थानीय भक्तों ने बताया कि मां की महिला अपरंपार है। यहां मां के सभी नौ स्वरूपों की प्रतिमा का दर्शन श्रद्धालु भक्तगण कर रहे हैं। सब्जी मंडी, शक्ति दल पश्चिम मुहल्ला, तिवारी मार्केट में भी मां की मूर्ति पंडाल में रखकर पूजा हो रही है। इनके अलावा प्रखंड के पंचदेवरी व जमुनहां आदि जगहों पर देवी मां की पूजा तल्लीनता के साथ भक्त कर रहे हैं।

 

पंडालों का निर्माण कर रहे कारीगर

सप्तमी तिथि करीब होने के कारण पंडाल व मूर्ति निर्माण लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया है। पंडालों की आकृति भी अब उभरने लगी है। लाल-पीले व रंगीन कपड़ों में ऊंचे-ऊंचे पंडाल बड़े आकर्षक लग रहे हैँ। हर तरफ मां के गीत गूंज रहे हैं। पंडालों के आसपास फल-मिठाईकी दुकानें भी लगी हैं। बच्चे फास्ट फूड की दुकानों की ओर आकर्षित हो रहे है। मां का पट खुलने के पहले ही भक्तों में उत्साह है। लाउडस्पीकर पर देवी भजन व आरती सुनकर श्रद्धालु मां को शीश नवा रहे हैं।

 

पंडालों में बालू की बोरियां और अग्निशमन यंत्र जरूर रखें

 

शारदीय नवरात्र को लेकर हर तरफ उत्साह है। आग से बचाव के लिए बीडीओ राहुल रंजन ने पूजा समितियों के सदस्यों को सावधानी बरतने के लिए कहा है । उन्होंने कहा कि पंडालों में बालू से भरीं बोरियां, पानी से भरे ड्रॉम और कम से कम दो अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्यूशर) जरूर रखने की बात कही। ताकि, आपात स्थिति में इसका इस्तेमाल कर आग पर तत्काल काबू पाया जा सके। साथ ही उन्होंने पंडाल के आसपास धूम्रपान न करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने पूजा पंडाल में इस्तेमाल किये जाने वाले कपड़ों को अग्नि रोधक घोल से उपचारित करने को भी कहा।

यह भी पढ़े

जमुनहां में न्यू राज में स्थापित नव दुर्गा

पट खुलते ही पूजा पंडालों और देवी मंदिरों में उमड़ गयी श्रद्धालुओं की भीड़

अपराधियों ने एक सवर्ण ब्यवसाई से पैसा व मोबाइल लुटा

माता बैष्णव देवी गुफा मंदिर परिसर में स्थापित माँ दुर्गा के पट खुलते ही भक्ति की उमरी भारी भीड़

भारत में नीली अर्थव्यवस्था का क्या महत्त्व है?

बीडीओ ने निर्माणाधीन कचरा प्रसंस्करण इकाई का किया निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!