पूर्णाहुति के साथ ही संपन्न हुआ नवरात्र
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
नौ दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्र का समापन मंगलवार को कन्या भोज व पूर्णाहुति के साथ हो गया। पूर्णाहुति को लेकर सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के यमुनागढ़ स्थित गढ़ देवी मंदिर सहित प्रखंड के सभी देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में लोगों की भारी भीड़ रही। पूर्णाहुति के साथ ही पारण करके लोगों ने नौ दिनों के व्रत का समापन किया। नवरात्र के अंतिम दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गई।
बड़हरिया प्रखंड के शिवधारी मोड़, ज्ञानीमोड़, कैलगढ़, कुवहीं सहित अन्य पूजा-पंडालों में मां के भक्तों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। शिवधारी मोड़ स्थित पूजा पंडाल के पास आचार्य पंडित रवीन्द्र पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजनादि करायी। इस दौरान जजमान लालबहादुर सिंह सहित पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया सीताराम पासवान, पूर्व मुखिया रामबालक सिंह,सचिव वीरेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष राजीव रंजन पटेल सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे। लोगों ने कन्या भोज कराया और पूर्णाहुति करके व्रत का समापन किया । कई लोगों ने अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा कर समापन किया।
यह भी पढ़े
शिक्षक के असामयिक निधन से शिक्षकों में शोक की लहर,शिक्षकों ने व्यक्त की संवेदना
क्या दशहरा मेला की उत्सुकता कम हो रही है?
बिहार में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप,क्यों?
सारण एमएलसी ने सर्वोदय मेला का किया उद्घाटन
दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की विजय के रुप में मनायी जाती है