नवशक्ति निकेतन ने प्रो.शहनाज फातमी को लाइफ टाइम अचीवेंट पुरस्कार से किया अंलकृत
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना के सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था नवशक्ति निकेतन ने कालजयी शायर खान बहादुर सैयद मोहम्मद शाद अजीमाबादी की परपोती प्रो.शहनाज फातमी को लाइफ टाइम अचीवेंट पुरस्कार से अंलकृत किया है।
नवशक्ति निकेतन के महासचिव कमलनयन श्रीवास्तव ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रो.शहनाज फातमीको लाइफ टाइम अचीवेंट पुरस्कार से सम्मानित किया है।
श्री कमल नयन श्रीवास्तव और सुप्रसिद्ध साहित्यकार मधुरेश नारायण ने प्रो.शहनाज फातमी को शॉल, मोमोंटो, सर्टिफिकेट और पौधा देकर सम्मानित किया और उनके सुखद भविष्य की कामना की।
हिन्दी और उर्दू की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शहनाज फातमी ने सात उपन्यास, एक कहानी संग्रह और अंग्रेजी में एक किताब लिखने के साथ ही उर्दू की कई किताबों को हिन्दी में अनुवाद किया है। वह हाल के दिनों में पटना में रहती थी लेकिन वह अब दिल्ली शिफ्ट हो गयी हैं।
यह भी पढ़े
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन
संसद में वोटर लिस्ट के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ
क्या इस वर्ष गेहूं और चावल का रिकॉर्ड उत्पादन होगा?
क्या बंगाल में बांग्लादेश जैसी स्थिति है?
होलिका दहन का पर्व 13 मार्च को मनाया जाएगा
जमीनी विवाद में हत्या के आरोप में पुलिस ने चलाया बुलडोजर