ड्यूटी पर तैनात नेवी के अधिकारी बिजली का शर्ट सर्किट लगने से हुआ शहीद

ड्यूटी पर तैनात नेवी के अधिकारी बिजली का शर्ट सर्किट लगने से हुआ शहीद
शहीद होने की खबर मिलते ही पैतृक गांव सोंधानी में शोक की लहर
शनिवार को पार्थिव शरीर पहुंचने की संभावना
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow


सच ही कहा गया है कि सब दिन एक समान नहीं होते । कभी खुशी कभी गम का माहौल होता है । शुक्रवार का सुबह सोंधानी गांव के लिए मनहूस सुबह के रूप में आया । इस गांव का एक होनहार युवक जल सेना में रडार अधिकारी के पद पर तैनात था । वह अपनी ड्यूटी के समय विशाखापट्टनम में डयूटी पर तैनात इस होनहार युवा अधिकारी को बिजली के शर्ट सर्किट लगने से शहीद हो गया । शहीद जवान सोंधानी निवासी बैद्यनाथ सिंह का 24 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार बताया जाता है ।

दिवंगत सेना के अधिकारी शुभम के चचेरा भाई ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि शुभम
दिल्ली से एन आई टी कर नेवी में अभियंता के पद पर तैनात था । वह डयूटी अवधि में जहाज के रडार पर तैनात था । विजली का शर्ट सर्किट लगने से गुरुवार के करीब मध्य रात्रि के समय शहीद हो गया है ।

उन्होंने बताया कि शहीद के माता नीरज देवी , पिता बैद्यनाथ सिंह , छोटी बहन सिब्बू जो दिल्ली स्थित गंगा राम कालेज में मेडिकल की पढ़ाई करती है । वहीं एक छोटा भाई है । वह भी अभी पढ़ाई करता है । उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में शुभम की नौकरी नेवी
में हुआ था । उन्होंने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर शनिवार को करीब तीन बजे पटना
आएगा । जहां से शाम छ बजे सोंधानी गांव लाया जाएगा ।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशांत कुमार सिंह , प्रभात कुमार सिंह उर्फ चन्दन सिंह , मनिंद्र सिंह , अनिल सिंह आदि लोग पहुंच
दिवंगत सेना के अधिकारी के बड़े पापा परशुराम सिंह , भृगुनाथ सिंह सहित अन्य सदस्य को ढाढस दिलाया ।

यह भी पढे

मशरक की खबरें :  बाइक दुर्घटना में घायल कांग्रेस नेता के घर पहुंचे बनियापुर राजद विधायक, जाना हाल चाल

गांव के बीच सड़क पर वर्षो से जल जमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आई आई टी पास कर भगवानपुर का निर वैर ने क्षेत्र का नाम किया रौशन

मोदी सरकार के योजनाओं का लाभ देशवासियों को मिल रहा है,कैसे ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!