Breaking

नवादा : जिले में मानसून पूरी तरह सक्रिय, झमाझम बारिश से नदी नालों में उफान

नवादा : जिले में मानसून पूरी तरह सक्रिय, झमाझम बारिश से नदी नालों में उफान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  राकेश सिंह स्‍टेट डेस्‍क, पटना (बिहार):

नवादा : जिले में मानसून पूरी तरह सक्रिय है ।लगातार झमाझम बारिश हो रही है।फलस्वरुप नदी – नाले उफनाने लगे हैं। कई निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है। जिले के खूनी नदी में काफी पानी उफान पर है और अगल-बगल नदी के किनारे जो घर है उनको डर सताने लगी है जिले के कई जगहों पर डायवर्सन टूट गई है।

कृषि विज्ञान केंद्र सोखोदवरा से मिली जानकारी के अनुसार , जिले में जून महीने में अब तक 128 फीसद अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विज्ञानी रौशन कुमार बताते हैं कि 1 से 16 जून तक जिले का सामान्य वर्षापात 44.9 मिलीमीटर है।जबकि इस अवधि में 102.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है यानि कि सामान्य वर्षापात से काफी अधिक बारिश हो चुकी है । वे बताते हैं कि पूर जून महीने का सामान्य वर्षापात 124.6 मिलीमीटर है । जिले में अभी भी मूसलाधार बारिश के आसार बने हुए हैं।जिले में मूसलाधार बारिश हुई। रजौली में सबसे अधिक 44.2 मिमी बारिश हुई । वहीं अकबरपुर में 42.2 मिमी , हिसुआ में 41.4 मिमी , सिरदला में 40.3 मिमी बारिश हुई । पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र में सबसे कम 8.6 मिमी बारिश दर्ज की गई ।

मौसम वैज्ञानिक रोशन कुमार ने बताया है कि गुरुवार से जिला में बारिश बारिश का संभावना है फल स्वरुप रेड अलर्ट जारी किया गया है जिले के अधिकांश हिस्सों में बादलों की गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है वही एक दो स्थान पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है उन्होंने लोगों से सावधान सावधान करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहे।

 

 

यह भी पढ़े

LJP के 71 पदाधिकारियों ने पशुपति पारस को चुना राष्ट्रीय अध्यक्ष.

390 वर्ष पहले आज ही के दिन शाहजहां ने किया था तामीर का वादा.

कितना खतरनाक है कोरोना का नया प्रकार ‘डेल्टा प्लस’, महाराष्ट्र में तीसरी लहर का खतरा?

Leave a Reply

error: Content is protected !!