बिहार के नवादा जहरीली शराब कांड में थम नहीं रही मौतें, मृतकों की संख्या बढ़कर 14.

बिहार के नवादा जहरीली शराब कांड में थम नहीं रही मौतें, मृतकों की संख्या बढ़कर 14.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला.

नशे में धुत था गया के मुफस्सिल थाने का पुलिस अधिकारी,हुआ गिरफ्तार.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। नवादा जहरीली शराब कांड में लगातार मौतें हो रहीं हैं। लगातार चौथे दिन नवादा जहरीली शराब पीने के मामले में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया है। इस तरह से जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या बढ़कर अब 14 तक पहुंच गयी है।

नवादा जहरीली शराब पीने से गंभीर रूप से बीमार दो लोगों की मौत शुक्रवार की सुबह हो गई है। इनमें से एक का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बता दें कि नवादा में जहरीली शराब पीने से चार दिनों में 14 लोगों की जान जा चुकी है। बता दें कि अब भी 12 से अधिक पीड़ितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

जहरीली शराब से अबतक दो की आंखों की रोशनी जा चुकी है
इससे पहले गुरुवार को तीन और लोगों ने गुरुवार को दम तोड़ा था। इनमें से दो की मौत नवादा सदर अस्पताल में हुई, जबकि एक ने पटना के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा। सभी मृतक नवादा नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। घटना में एक और व्यक्ति की आखों की रोशनी चली गयी थी। इस तरह अब तक दो की आंखों की रोशनी जा चुकी है। वहीं अब भी 12 से अधिक पीड़ितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

बता दें कि मामले में किरकिरी से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन जहरीली शराब के पीने से हुई मौतें नहीं मान रहा है। उधर कई मृतकों के परिजन पुलिस और प्रशासन के डर से घर छोड़कर भाग गए हैं। यही नहीं, अफसरों के पहुंचने से पूर्व परिजनों ने सभी मृतकों के शवों का दाह संस्कार कर दिया। घटना में मारे गए दिनेश सिंह की पत्नी प्रियंका देवी ने बताया कि उनके पति बीमार नहीं थे। बाहर से पॉलिथीन वाली शराब पीकर आए थे और घर में उनकी मौत हो गई।

वहीं, गोपाल कुमार के भाई चुनचुन कुमार ने बताया कि उसका भाई बाहर से शराब पीकर आया था। तबीयत बिगड़ने पर उसे डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।

घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कनकी मुसहरी गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक राजा सदा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। युवक बगीचे में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था। इस दौरान लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। 

मृतक के परिजनों ने लड़की पक्ष के तीन लोगों को हत्या मामले में आरोपी बनाया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। घनश्यामपुर पुलिस ने युवक की प्रेम प्रसंग में पिटाई से मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं एक स्थानीय निवासी ने कहा कि मृतक युवक राजा सदा का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों बगीचे में मिलने के लिए गए थे। इस दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई की। इसकी वजह से युवक की मौत हो गई है। यह प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला है।

वहीं इस मामले पर घनश्यामपुर थाने के सब इंस्पेक्टर ने प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर जब हम युवक के घर पहुंचे तो उसे गंभीर अवस्था में पाया। उसके मुंह से खून निकल रहा था। युवक की मौत हो चुकी है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।

बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी लागू है। वहीं जिनके कंधे पर कानून को अमल कराने की जिम्मेदारी है उनके नशे में मिलने की खबरें सामने आती रहती हैं। मुफ्फसिल थाना परिसर में गुरुवार को पदस्थापित एक सहायक अवर निरीक्षक ललन रजक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। एएसआई को खुद एसएसपी आदित्‍य कुमार ने रंगे हाथ पकड़ा।

थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे एसएसपी
एसएसपी आदित्‍य कुमार गुरुवार शाम को थाने का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इसी बीच एएसआई नशे की हालत में पकड़ा गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के आदेश पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने एएसआई को गिरफ्तार किया। 

बाद में उसे मेडिकल जांच के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल लाया गया। इसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसआई को जेल भेजने का आदेश दिया। शुक्रवार को एएसआई को जेल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़े….

Leave a Reply

error: Content is protected !!