नवादा पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार के साथ सात अपराधी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर पुलिस ने लेवी मामले का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में हथियार के साथ सात अपराधी को किया गिरफ्तार । बताया जाता है की दो अलग-अलग लोगों से 23 लाख रुपया लेवी मांगे जाने के आरोप में 7 अपराधियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है और अपराधियों से भारी मात्रा में हथियार व जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया.
घटना 10 मई रात्रि की है जब थाना क्षेत्र के ग्राम शेखोपुर निवासी रामबालक प्रसाद अपने आम के बगीचे में मौजूद थे तभी हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें अपने कब्जे में लेते हुए और हथियार का भय दिखाते हुए लेवी के नाम पर 3 लाख रुपए व घर में रखे लाइसेंसी बंदूक देने की मांग की अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसी बात पर रामबालक प्रसाद ने अपनी असमर्थता जाहिर करते हुए कहा कि इतने सारे रुपए में देने में असमर्थ हूं मेरे पास घर में रखे हुए मात्र 20 हजार रुपया ही है उतने में अपराधियों ने फोन कर घर से पत्नी के माध्यम से रूपए व बंदूक साथ में लाने को कहा, अपराधियों के कहने के मुताबिक उसने अपने पत्नी को फोन से कहकर बक्से में रखे हुए पैसे और साथ में बंदूक लाने को कहा की हमें कुछ आदमी घेर रखा है इसलिए तुम लेकर आओ पति की इन बातों को सुनते ही पत्नी चौकन्ना हो गई और गांव में चल रहे कार्यक्रम में इकट्ठे लोगों को पूरी घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी ।
इतना सुनते ही सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर उन सभी लोगों को ढूंढने लगे अपराधियों को भनक लगते ही कब्जे में रहे व्यक्ति को अपने साथ स्थान बदल कर जंगली पहाड़ी के तरफ ले गए और एक गड्ढे में ले जाकर छिपा दिया और दो लोगों को निगरानी के लिए उस स्थान पर छोड़ दिया और बाकी पांच लोग वहां से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर निर्माण हो रहे इंटर विद्यालय के अंदर चले गए और वहां अपराधियों ने विद्यालय निर्माण कार्य के एवज में मुंशी से मोटी रकम की डिमांड की इतना ही में मुंशी ने अपने आप को एक साधारण और असमर्थ व्यक्ति का हवाला देते हुए कंपनी के मालिक से बात करने को कहा इतना ही में अपराधियों ने निर्माण कंपनी के मालिक से बात कर पूरे निर्माण कार्य में लागत राशि की जानकारी ली पूछे जाने पर निर्माण कंपनी के मालिक ने विद्यालय निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ रुपया मे ठेका लेने की बात बताई वही अपराधियों ने 1 करोड़ रुपए का 20 परसेंट यानी 20 लाख रुपए का डिमांड किया वरना काम बंद कर देने को कहा
इधर ग्रामीणों के द्वारा पूरे क्षेत्र को घेर लिए जाने के बाद अपने आपको गिरता देख सभी अपराधी भाग खड़े हुए और इस प्रकार अपहृत व्यक्ति अपराधियों के चंगुल से बच निकले घटनाक्रम के अगले दिन 11 जून को रामबालक प्रसाद व विद्यालय निर्माण कंपनी के मुंशी अरवल जिला के रामपुर निवासी खविंदर कुमार ने घटनाक्रम को लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई थी थाना परिसर में पत्रकार के संग पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार पांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि विद्यालय निर्माण कंपनी व शेखोपुर निवासी रामबालक प्रसाद से लेवी मांगने के आरोप में 7 अपराधियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है और साथ में भारी मात्रा में हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया गया
किसी भी अपराध को अंजाम देने के लिए महेशपुर के रंजीत कुमार और राजबल्लव कुमार के घर पर इसकी प्लानिंग होती थी और इसी घटनाक्रम में राजबल्लभ कुमार के घर महेशपुर से तीन अपराधी जिसमें राजबल्लभ कुमार मुकेश कुमार व विपिन कुमार व महेशपुर निवासी रंजीत कुमार के घर से तीन रंजीत कुमार धर्मेंद्र कुमार और विभीषण कुमार की गिरफ्तारी हुई है और सातवें अपराधी धीरज कुमार को सतगामा थाना क्षेत्र के गलवाती से गिरफ्तार किया गया है इन सभी के पास से तीन राइफल जो एक लेंस लगा हुआ एक देसी कार्बाइन एक देसी कट्टा तीन विंडोलिया एवं 81 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है
सभी गिरफ्तार अपराधियों जो चंद्रदीप थाना के इटावन निवासी विपिन कुमार चंद्रदीप थाना के भलुवना निवासी विभीषण कुमार एवं चरखा पत्थर थाना क्षेत्र के थमान निवासी मुकेश यादव जो तीनों जमुई जिला के रहने वाले हैं इनके अलावा धर्मेंद्र कुमार व धीरज कुमार जो दोनों सतगामा थाना क्षेत्र के गलवाती निवासी है वही दो और आरोपी राजबल्लभ कुमार और रंजीत कुमार गोविंदपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी है यह दोनों अपराधी बीते वर्ष 3 अगस्त को लखपत बीघा पेट्रोल पंप कर्मी अजय यादव हत्याकांड में सम्मिलित है जो फरार चल रहे थे इसके साथ ही रजौली एसडीपीओ ने यह भी बताया कि इस सरगना के मुख्य आरोपी मुरारी के मरने व चंदन सिंह नवादा जेल में बंद रहने के कारण इस गिरोह का उत्तरदायित्व मुकेश कुमार के द्वारा किया जा रहा था जो सभी गिरफ्तार अपराधी का एक गैंग चल रहा था इनके पकड़े जाने से पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है अब इस तरह की घटनाएं पर लगाम लग जाएगी ।
यह भी पढ़े
नियमित तौर योगासन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा.
ब्रेस्ट में ये बदलाव दिखें तो जानिए क्या करना जरूरी?
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत , छः व्यक्ति घायल
भगवानपुर हाट की खबरें ः फर्जी मोबाइल सिम लेने के मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज