बेटी की शादी के लिए लूट लिया था नवादा का बैंक, दामाद को दहेज में दी बाइक और आभूषण

बेटी की शादी के लिए लूट लिया था नवादा का बैंक, दामाद को दहेज में दी बाइक और

आभूषण

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के नवादा  जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक  में हुई लूट मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। इस घटना में शामिल आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें कुछ बातें ऐसी आई हैं जिससे पुलिसवाले भी हैरान हैं। एक लुटेरे ने लूट की राशि का इस्‍तेमाल बेटी की शादी में दहेज देने के लिए किया था। दूसरा बाइक खरीदने शो रूम तक पहुंच गया। बताया जाता है कि पुलिस ने तीन देसी कट्टा, करीब चार लाख रुपये और घटना में प्रयुक्‍त अपाची बाइक भी बरामद की है। हालांकि पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इसकी प‍ुष्टि नहीं की है।

चार मार्च को अपराधियों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 14 लाख रुपये से अधिक  लूट लिए थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो बैंक लूटकांड में दर्जन भर से अधिक अपराधी शामिल थे। उनमें से छह अपराधी सीधे बैंक पहुंचे थे। उनके साथी अलग-अलग स्थानों से नजर रख रहे थे। लूट की घटना को अंजाम देने से पहले कई दिनों तक रेकी की गई थी। बैंक की सुरक्षा से लेकर पुलिस की गश्ती आदि के बारे में जानकारी जुटाई गई। उसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग दस टीमों का गठन किया था। एसपी धुरत सायली सावलाराम स्वयं पूरी कार्रवाई की मॉनीटरिंग कर रही थीं। टीम में सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा सहित नारदीगंज, हिसुआ, नरहट, कौआकोल, वारिसलीगंज, काशीचक, पकरीबरावां, गोङ्क्षवदपुर, सीतामढ़ी, मेसकौर समेत कई थानों के पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया। तकनीकी जांच और खुफिया इनपुट के आधार पर सभी टीमें उसी दिन से ही छापेमारी कर रही थी। नवादा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा गया जिले में भी छापेमारी की गई। इसके अलावा पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने बंगाल तक गई।

गया से इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने अपराधियों को दबोचा। बताया जाता है कि एक अपराधी लूटी गई राशि का बंटवारा होने के बाद शोरूम में बाइक खरीदने गया पहुंचा था। गया में जैसे ही वह शोरूम से बाहर निकला, पुलिस ने उसे दबोच लिया।  बहरहाल, पुलिस अभी पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है। एसपी ने शुक्रवार को नारदीगंज थाना में करीब पांच घंटे तक रहकर अपराधियों से बारी-बारी से गहन पूछताछ की। फिलहाल पुलिस पकड़े गए अपराधियों के बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं कर रही है। लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार, गया जिले के दिनेश पासवान, राधे, विकास कुमार, अखिलेश चौधरी, बिजली समेत आठ लोगों को पकड़ा गया है।  एक दिन पूर्व हिरासत में लिए गए कमलेश को मुक्त कर दिए जाने की सूचना है।

 

यह भी पढ़े 

पहले बड़े भाई ने जबरदस्‍ती की और फ‍िर किया न‍िकाह, बाद में छोटे ने भाई ने बनाया हवस का शिकार 

पटना में शादी की दावत खाना बारातियों को महंगा पड़ गया, शादी में हुई  खातिरदारी कि पूरी जिंदगी रखेंगे याद

प्‍यार के जाल में फांसकर युवक ने यौनशोषण किया, बाद बिजनेस के नाम पर लाखों रुपये और जेवरात भी ऐंठ लिए

इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ शिकायत, महिला बोली- कमरे का दरवाजा बंद कर की जबर्दस्‍ती

बिहार के शराब मामले में आरोपितों की जमानत पर दो विभागों में ठनी,क्यों?

कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा कोटा-सुप्रीम कोर्ट

वाराणसी का एक ऐसा मंदिर जहां हिंदू धर्म न मानने वालों का है प्रवेश निषेध, उर्दू में भी लगा है बोर्ड

स्‍कूल जा रही छात्रा पर तेजाब फेंकने वाले को उम्रकैद, 23 माह बाद म‍िला न्‍याय

Leave a Reply

error: Content is protected !!