नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक्स वाइफ आलिया के खिलाफ किया मानहानि का केस, मांगा 100 करोड़ रूपये का हर्जाना

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक्स वाइफ आलिया के खिलाफ किया मानहानि का केस, मांगा 100 करोड़ रूपये का हर्जाना

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक्स वाइफ आलिया के खिलाफ किया मानहानि का केस, मांगा 100 करोड़ रूपये का हर्जाना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. इन-दिनों अभिनेता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया दोनों एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं.

नवाजुद्दीन ने एक्स वाइफ आलिया से मांगा 100 करोड़ रूपये

अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. जहां अभिनेता ने बंबई उच्च न्यायालय में मानहानि का एक वाद दाखिल कर अपनी पूर्व पत्नी आलिया उर्फ जैनब सिद्दीकी और उनके भाई शम्सुद्दीन सिद्दीकी से यह आरोप लगाते हुए 100 करोड़ रूपये का हर्जाना मांगा है कि दोनों ने उनके खिलाफ गलत और मानहानिकारक बयान दिये हैं.

इस दिन हो सकती है सुनवाई

इस वाद पर न्यायमूर्ति रियाज छागला द्वारा 30 मार्च को सुनवाई किए जाने की संभावना है. अपनी पूर्व पत्नी के साथ वैवाहिक विवादों में घिरे नवाजुद्दीन ने उच्च न्यायालय से अनुरोध किया है कि आलिया और उनके भाई पर अभिनेता के लिए कोई भी बयान या टिप्पणी करने से स्थायी रूप से रोका जाए. अभिनेता ने अपनी पूर्व पत्नी एवं उनके भाई से लिखित में माफी दिलवाने को भी कहा है.

ये है पूरा मामला

वाद के अनुसार नवाजुद्दीन ने 2008 में शम्सुद्दीन को अपना मैनेजर नियुक्त किया था और अपने सभी वित्तीय कार्य ”आंख मूंदकर” उन्हें सौंप दिये. इसमें आरोप लगाया गया कि शम्सुद्दीन ने नवाजुद्दीन के साथ धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़ा किया और अभिनेता के धन से संपत्ति खरीदी. इसमें कहा गया कि जब अभिनेता को फर्जीवाड़े के बारे में पता चला और उन्होंने पूछताछ की तो शम्सुद्दीन ने आलिया को नवाजुद्दीन के विरूद्ध मामला दाखिल करने के लिए उकसाया. अभिनेता ने दावा किया कि आलिया और शम्सुद्दीन ने उनके साथ 21 करोड़ रूपये की हेराफेरी की. वाद में कहा गया कि जब नवाजुद्दीन ने संपत्ति उन्हें लौटाये जाने की मांग की तो शम्सुद्दीन एवं आलिया मिल गए तथा सोशल मीडिया पर घटिया वीडयो एवं टिप्पणियां डालकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़े

सारण स्नातक एवं सारण शिक्षक विधानपार्षद चुनाव के मद्देनजर जदयू ने की बैठक

 मशरक की खबरें :  डाक बंगला चौंक पर ओवरलोड बालू लदे ट्रक और मैजिक की आमने सामने हुई टक्कर

Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!