Breaking

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लंबे संघर्ष के बाद मिला बड़ा मुकाम,कैसे?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लंबे संघर्ष के बाद मिला बड़ा मुकाम,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जन्मदिवस पर विशेष

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने अलग अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ये बॉलीवुड सफर बिलकुल भी आसान नहीं रहा है। फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल तक दर-दर की ठोकरे बॉलीवुड में खाने के बाद भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कभी हार नहीं मानी। फिल्मों में चंद सेकंड का रोल करने से लेकर एक-एक सीन करने तक का संघर्ष नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फेस किया।  नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के इस छोटे से जिले में रहते थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 में उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर जिले के बुढ़ाणा कस्बे में मुस्लिम जमीदार परिवार में हुआ था। हालांकि उन्होंने अपना अधिकतर समय उतराखंड में बिताया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। उन्होंने अपनी ग्रैजुएशन हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में केमिस्ट्री से पूरी की। जिसके बाद उन्होंने बतौर केमिस्ट गुजरात के वडोदरा में काम किया। लेकिन इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी दिल्ली में जॉब की तलाश में आ गए, जहां उन्होंने एक प्ले देखने के बाद अभिनय करने का मन बना लिया और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लेकर एक्टिंग सीखी।

आमिर खान की इस फिल्म से नवाजुद्दीन ने की थी शुरुआत

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में आई आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ में एक छोटे से किरदार ‘टेररिस्ट इन्फॉर्मर’ के रूप में की थी। जिसके बाद उन्होंने रवीना की फिल्म शूल, जंगल, डॉ बाबा साहेब आंबेडकर, द बायपास, मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी कई फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार किए। हालांकि उनको असली पहचान फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली। इस फिल्म में फैजल खान के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ये प्रूफ कर दिया कि वह इस इंडस्ट्री में टिकने आए हैं। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी भी पीछे पलट के नहीं देखा और किक, रईस और हीरोपंती जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार से भी लोगों का दिल जीत लिया।

नवाजुद्दीन आज एक फिल्म के लिए लेते हैं इतनी फीस

नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो कभी एक छोटे किरदार के लिए भी फिल्मों में तरसते थे, वह आज करोड़ों के मालिक हैं। हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में अपना आलीशान बंगला बनाया, जिसकी कीमत करोड़ों में है। रिपोर्ट्स की माने तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ लेते हैं और उनकी सालाना इनकम लगभग 12 करोड़ है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नेटवर्थ की बात करें तो वह लगभग 96 करोड़ के आसपास है।

बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में अभिनय का मनवाएंगे लोहा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में कान के रेड कारपेट पर उतरे थे। वह इंडिया का कान फिल्म फेस्टिवल में प्रतिनिधित्व कर रहे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व के साथ भारतीय सिनेमा को रिप्रेजेंट करने के लिए पहुंचे थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बाद जल्द ही हॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिंय से सबको दीवाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं। वह रॉबर्टो जिरॉल्ट की अमेरिकन इंडी फिल्म ‘लक्ष्मण लोपेज’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!