8 साल से फरार तिहरे हत्याकांड का नामजद नक्सली गिरफ्तार
जमुई में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी, 3 निर्दोष ग्रामीणों की हुई थी हत्या
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जमुई के तिहरे हत्याकांड मामले में 8 सालों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली को सुरक्षाबलों ने बिहार झारखंड सीमा रेखा के भेलवा घाटी के चौकी गांव से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार नक्सली की पहचान चौकी गांव निवासी यमुना सिंह के रूप में हुई है।नक्सली ने साल 2016 में चकाई थाना क्षेत्र के गादी गांव में नक्सलियों द्वारा पुलिस मुखबारी के शक में तीन निर्दोष ग्रामीणों का गला रेतकर कर हत्या कर दिया था।
जिसमें चौकी गांव के मुकेश राय (25), गरंगा गांव के योगेंद्र तुरी (35), टिपन मंडल (26) का नाम शामिल है। फरार नक्सली की गिरफ़्तारी झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार को चकाई थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तिहरे
हत्याकांड मामले में फरार चल रहा नक्सली यमुना सिंह चौकी गांव आया हुआ है। सूचना मिलने के बाद चकाई थाना पुलिस ने भेलवा घाटी पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाकर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े
नालंदा में अनोखी साजिश का हुआ खुलासा, पिता ने बेटे को कराया गिरफ्तार
8 साल से फरार तिहरे हत्याकांड का नामजद नक्सली गिरफ्तार
दरियापुर थानान्तर्गत 01 देशी पिस्टल जप्त कर 01 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
पटना पुलिस ने 3 राइफल और 110 जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को दबोचा
मुजफ्फरपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों संगीन मामलों में था फरार
शतचंडी महायज्ञ के बाद चननिया डीह मंदिर पर माता दुर्गा की प्रतिमा होगी स्थापित
आरोग्य भारती का वार्षिक सम्मेलन 27 अक्टूबर को, तैयारी की हुई समीक्षा
स्व. केदारनाथ पाण्डेय को समाज के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान प्राप्त था : मुख्यमंत्री, बिहार