पुलिस की गिरफ्त में आया 5 लाख का इनामी नक्सली, छापेमारी में मिली सफलता

पुलिस की गिरफ्त में आया 5 लाख का इनामी नक्सली, छापेमारी में मिली सफलता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

झारखंड के लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर गारू थाना क्षेत्र के मिर्चाइया जंगल से माओवादी नक्सली कमांडर नागेश्वर भोक्ता उर्फ नेशनल गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार नक्सली बारियातू थाना क्षेत्र के झिरमतकोना गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार नक्सली पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था। शनिवार को लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर दी।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी रीजनल कमांडर छोटू खरवार का दस्ता किसी घटना को अंजाम देने के लिए गारू थाना क्षेत्र के मिर्चाइया और इसके आसपास के जंगल में भ्रमणशील है। इस सूचना के सत्यापन के बाद बरवाडीह डीएसपी वेंकटेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई और नक्सलियों के खिलाफ घेराबंदी कर छापामारी आरंभ की गई। पुलिस की टीम जैसे ही मिर्चाइया जंगल में पहुंची वैसे ही नक्सली जंगल का लाभ उठाकर वहां से फरार हो गए।

ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त मेंभागने के क्रम में नागेश्वर भोक्ता दस्ते से बिछड़ गया और पुलिस के गिरफ्त में आ गया। पूछताछ के क्रम में नागेश्वर ने बताया कि वह छोटू खरवार के दस्ते में कमांडर के रूप में कार्य करता था। 5 लाख का इनामी निकला नक्सली एसपी ने आगे बताया कि नेशनल गंझू और नागेश्वर भोक्ता की गिरफ्तारी के बाद जब उसकी छानबीन की गई तो पता चला कि वह पांच लाख रुपए का इनामी नक्सली है। पूछताछ के क्रम में नेशनल ने पुलिस को यह भी बताया कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए वे लोग जंगल में इकट्ठा हो रहे थे।

लेकिन पुलिस के आने के कारण उनकी योजना असफल हो गई और सभी नक्सली वहां से भागने को मजबूर हो गए। गिरफ्तार उग्रवादी नेशनल पर 12 से अधिक नक्सली हिंसा के मामले विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज है छापेमारी अभियान में ये थे शामिल इसके अन्य अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नेशनल की गिरफ्तारी से माओवादियों को बड़ा नुकसान हुआ है। इससे छोटू खरवार का दस्ता भी कमजोर हुआ है।इस नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में डीएसपी वेंकटेश कुमार, गारू थाना प्रभारी सोनू कुमार, सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, रंजन कुमार पासवान, अजीत कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे

यह भी पढ़े

केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ने दी राष्ट्रीय पुलिस मॉनिटर के ब्यूरो चीफ को डॉक्टरेट की मानद उपाधि

मैट्रिक  परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चाें ने अपनी प्रतिभा का लहराया परचम  

अरवल और पटना में पुलिस को मिली सफलता, थ्रीनट और देशी कट्टा के साथ 3 युवकों को किया गिरफ्तार

केजरीवाल की गिरफ्तारी और लोकसभा चुनाव

धनबाद : पुलिस की सक्रियता से 70 मवेशियों से लदा कंटेनर जब्त, चालक, खलासी समेत तस्कर गिरफ्तार

क्या सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करना युवा ऊर्जा की बर्बादी है?

क्या मीडिया पर शिकंजा कसना अनुचित है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!