नक्सली कैलाश ठाकुर शिवहर में गिरफ्तार
2020 में हरनाटांड़ में बगहा में घरों में लेवी मांगने के पर्चे चिपकाए थे, लंबे समय से फरार था
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
शिवहर जिले के लौकरिया थाना की पुलिस ने नक्सली कैलाश ठाकुर को शिवहर के पूरानहिया से गिरफ्तार कर लिया है। कैलाश पर 2020 में हरनाटांड़ में लेवी की मांगने के लिए घर के दीवारों और सड़कों पर पर्चे चिपकाए गए थे। इस मामले में वह नामजद अभियुक्त थे और पुलिस उन्हें लंबे समय से तलाश रही थी।
रामनगर एसडीपीओ नन्द जी प्रसाद ने बताया कि हरनाटांड़ के विभिन्न क्षेत्रों में माओवादी के नाम पर लेवी की मांग के पर्चे चस्पाने का मामला सामने आया था, जिसमें कैलाश ठाकुर का नाम प्रमुखता से आया था। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर लौकरिया थाने की विशेष टीम ने शिवहर जिले के पूरानहिया में छापा मारा और कैलाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद कैलाश ठाकुर से पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और कैलाश ठाकुर के अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की भी पड़ताल कर रही है। नक्सली की गिरफ्तारी से पुलिस ने नक्सली गतिविधियों पर एक महत्वपूर्ण प्रहार किया है, जिससे इलाके में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े
2 लाख का इनामी मोस्टवांटेड अपराधी को जहानाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
छोटू हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार: सहरसा के 4 आरोपियों के खिलाफ जमुई में हुआ था मामला दर्ज
मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराधी का किया काउंटर, पुलिस का पिस्टल छीनकर भाग रहा था
बैंक चोरी का खुला राज, पकड़ा गया गैंग, समान भी बरामद
बड़हरिया के लाल ने लहराया नीट परीक्षा में मचाया धमाल
बड़हरिया के गांवों में हुई वट सावित्री पूजा
बिहारियों ने गुड़गांव में मनाया मोदी की जीत का जश्न,बांटी मिठाइयां
महाराजगंज के नवनिर्वाचित सांसद सीग्रीवाल का दिल्ली में नागरिक अभिनंदन, दी जीत की बधाई