नक्सली मंसूबों पर फिरा पानी, सुरक्षा बलों ने औरंगाबाद में तीन शक्तिशाली IED बम बरामद कर किए विनष्ट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में नक्सलियों की सुरक्षा बलों को उड़ाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने मदनपुर थाना क्षेत्र में पचरुखिया के जंगली इलाके में लड़ुईयां पहाड़ और शिकारी कुईयां के जंगल से तीन शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद आईईडी बम बेहद शक्तिशाली हैं और इनकी विध्वंसक क्षमता अत्यंत घातक है। प्रत्येक बम का वजन तीन-तीन किलो है, जिसे बम निरोधक दस्ता द्वारा मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।सूत्रों की मानें तो नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने, सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने और ग्रामीणों में दहशत पैदा करने के लिए आईईडी बम लगाए थे।
इसकी सूचना औरंगाबाद के पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम को मिली। इसके बाद उन्होंने कोबरा 205 के कमांडेंट कैलाश आर्या और एएसपी अभियान कबीर शरण को ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया। निर्देश पर कोबरा 205 और स्थानीय थाना की पुलिस ने पचरुखिया के जंगलों में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान लड़ुईयां पहाड़ और शिकारी कुईयां के जंगल से तीन शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किए गए।
उसके बाद बरामद बमों को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।गौरतलब है कि इलाके में पुलिस की सक्रियता के कारण नक्सलियों की गतिविधियां शिथिल पड़ी हुई हैं। इसके बावजूद लोकसभा चुनाव को देखते हुए नक्सली अपनी उपस्थिति का अहसास कराने के लिए इस तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाकर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े
मोबाइल लूटकांड में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार, सभी नवादा और गया के निवासी
2 आशिको संग होटल के बाथरूम मे थी महिला डॉक्टर.. पति ने परिवार सहित मारा छापा
भागलपुर में एक साथ 454 शिक्षकों का कटा वेतन, कर रहे थे बड़ी चालाकी; केके पाठक के विभाग का बड़ा एक्शन
मधुबनी में सनकी शख्स ने पत्नी-सास और 2 बेटियों को मार डाला, दो बच्चों ने कंबल में छिपकर बचाई जान