औरंगाबाद में CRPF के गश्ती दल को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, 4 प्रेशर IED बरामद

औरंगाबाद में CRPF के गश्ती दल को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, 4 प्रेशर IED बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे मुहिम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुचिया जंगल से एक बार फिर पुलिस ने4 प्रेशर आईईडी बरामद किया.

नक्सलियों ने सीआरपीएफ की गश्ती टुकड़ी को उड़ाने के लिए लगाए गए 4 प्रेशर आईईडी लगाए थे. जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है.औरंगबाद में नक्सली साजिश नाकाम: औरंगाबाद पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत 4 प्रेशर आईईडी विस्फोटक को बरामद कर नक्सली साजिश को नाकाम किया है. मदनपुर थाना अंतर्गत चक्रबंधा जंगल में दोमुहान और बंदरवा पहाड़ के पास से कुल 4 प्रेशर आईईडी बरामद किया गया.

 

जिसमें तीन तीन किलोग्राम का 2 और चार-चार किलोग्राम का 2 आईईडी था. बरामद सभी प्रेशर आईईडी को विनष्ट कर दिया गया.चलाया जा रहा नक्सल विरोधी अभियान: औरंगाबाद में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं औरंगाबाद पुलिस द्वारा लगातार जिले में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में औरंगाबाद पुलिस की टीम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन और 205 बटालियन संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू की.दोमुहान एवं बंदरवा पहाड़ी में चलाया गया अभियान: पुलिस ने यह अभियान चकरबंधा जंगल के नजदीक दोमुहान एवं बंदरवा पहाड़ी में अभियान चलाया गया.

 

औरंगाबाद सदर एसडीपीओ 2 अमित कुमार ने बताया कि बताया कि पुलिस बल द्वारा किए गए संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है. नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए लगातार अभियान जारी है।मदनपुर थाना क्षेत्र के चक्रबंधा जंगल में दोमुहान और बंदरवा पहाड़ के पास से कुल 4 प्रेशर आईईडी बरामद किया गया. जिसमें तीन तीन किलोग्राम का 2 और चार-चार किलोग्राम का 2 आईईडी था. अमित कुमार, एसडीपीओ, औरंगाबाद सदर 2

यह भी पढ़े

सोने की चेन झपटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

सहरसा में 3 साइबर क्रिमिनल चढ़ गये पुलिस के हत्थे

 कुख्यात अपराधी प्रेम यादव उर्फ विकाश यादव को अवैध हथियार के साथ  गिरफ्तार 

दानापुर फायरिंग में घायल दही गोप की मौत, अपराधियों ने मारी थी 5 गोली

बाबा सिद्ध नाथ समाधि स्थल सलारपुर में वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन

आज गुरुजी की पुण्यतिथि है- संजय सिंह

किसी संपत्ति के समझौता डिक्री के लिए स्टाम्प ड्यूटी की जरूरत नहीं- सुप्रीम कोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!