नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
नायब सिंह सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. बुधवार को उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.
सैनी को सर्वसम्मति से चुना गया बीजेपी विधायक दल का नेता
इससे कुछ घंटे पहले ही पंचकूला में हुई बैठक में सैनी को सर्वसम्मति से हरियाणा में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए. नवनिर्वाचित विधायकों कृष्ण कुमार बेदी और अनिल विज ने सैनी के नाम का प्रस्ताव दिया था.
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 48 सीट पर जीत मिली है जबकि कांग्रेस ने 37 सीट प्राप्त की हैं.
भारतीय जनता पार्टी के नेता नायब सिंह सैनी ने बुधवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में मुलाकात कर प्रदेश में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। पंचकूला में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को सर्वसम्मति से हरियाणा में विधायक दल का नेता चुना गया था। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए।
मिली जानकारी के अनुसार नवनिर्वाचित विधायकों अनिल विज और कृष्ण कुमार बेदी ने नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव दिया था। बता दें कि हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 48 सीट पर जीत मिली है जबकि कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज कर पाई। नायब सिंह सैनी गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।
एनडीए के सहयोगियों को निमंत्रण भेजा गया
हरियाणा में गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि “एनडीए के सहयोगियों को निमंत्रण भेजा गया है। चूंकि यह एक शानदार जीत है, इसलिए जश्न भी शानदार होगा। पार्टी के सभी बड़े नेता इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे। हरियाणा में इतिहास लिखा गया है, क्योंकि राज्य में भाजपा लगातार तीसरी बार चुनी गई है।”
अमित शाह ने दी बधाई
बता दें कि बुधवार को हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “हरियाणा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा नेता दल का नेता चुनने पर नायब सिंह सैनी को हार्दिक बधाई।”
अमित शाह ने आगे लिखा कि “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हरियाणा में जन कल्याण और सुशासन का जो नया कीर्तिमान स्थापित किया है, मुझे विश्वास है कि सच्ची बोली जी इसे और गति देंगे। किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों को साथ लेकर भाजपा सरकार के सभी दल एकजुट होकर हरियाणा को देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाने का काम ऐसे ही जारी रखेंगे।”
- यह भी पढ़े…………
- आधार कार्ड बनवाना शिक्षकों के लिए बना चुनौती
- भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ मारपीट, अभद्र व्यवहार का आरोप