शाहरुख खान के बेटे आर्यन से एनसीबी कर रही पूछताछ,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पूछताछ कर रही है। बीती रात मुंबई में एक क्रूज पर एनसीबी की टीम ने छापेमारी की।
बीती रात एनसीबी ने की कार्रवाई
शनिवार को मुंबई के समुद्री में क्रूज पर चल रही एक ड्रग्स पार्टी में एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए और 10 लोगों को हिरासत में लिया है। खबरों के मुताबिक, यह जहाज मुंबई से गोवा जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों में से दो हरियाणा और दिल्ली के ड्रग तस्कर हैं। इतना ही नहीं, इस पार्टी में एंट्री के लिए हर शख्स ने 80 हजार रुपये से ज्यादा की फीस चुकाई थी।
सात घंटे तक चली एनसीबी की रेड
एक पुख्ता टिप मिलने के बाद मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और अन्य एनसीबी अधिकारी जहाज में आम यात्रियों की तरह सवार हुए। मुंबई से रवाना होकर जहाज जैसे ही समुद्र के बीचोंबीच पहुंचा, तभी रेव पार्टी शुरू हुई। इसके बाद एनसीबी के अधिकारी एक्शन में आ गए और सात घंटे तक छापेमारी जारी रही। माना जा रहा है कि इस रेव पार्टी के पीछ दिल्ली की किसी कंपनी का हाथ था।
एनसीबी ने बीच समुद्र में चल रही रेव पार्टी में छापेमारी की. इस पार्टी में बॉलीवुड के बड़े स्टार के बेटे का नाम आ रहा था. अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन से एनसीबी पूछताछ कर रही है. आर्यन उस क्रूज में शामिल थे जहां रेव पार्टी चल रही थी. बीच समुद्र में चल रही इस रेव पार्टी में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आजतक पर चल रही खबर के अनुसार आर्यन खान से एनसीबी इसी मामले में पूछताछ कर रही है. इस बड़ी रेव पार्टी में शाहरुख खान के बेटे का नाम सामने आने के बाद यह मामला अब हाई प्रोफाइल हो गया है. बॉलीवुड के स्टार किड पहले भी इस तरह के कई पार्टियों में रहे हैं जिसकी खूब चर्चा रही है.
आर्यन को पार्टी करना पसंद है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स में पार्टी और घूमने की ढेर सारी तस्वीरें हैं. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें और कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है.
यह पार्टी तीन दिनों तक चलने वाली थी जिसमें कई डीजे शामिल हो रहे थे. इस इवेंट को फैशन टीवी के साथ- साथ दिल्ली की बड़ी इवेंट कंपनी ने आयोजित किया था. एनसीबी ने तलाशी में कई तरह के नशे के सामान बरामद किये हैं. इस मामले में अभी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार इस पार्टी में फैशन और मनोरंजन जगत के कई बड़े लोग शामिल थे.
एनसीबी ने मुंबई में एक बड़े ड्रग्स पार्टी में छापा मारा है. यह ड्रग्स पार्टी बीच समुद्र में हो रही थी. क्रुज में नशे का सारा सामान बरामद किया गया है. आजतक पर चल रही रिपोर्ट के अनुसार इस पार्टी में शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन भी शामिल थे. एनसीबी अब उनसे भी पूछताछ कर रही है. पार्टी में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन महिलाओं को पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर लगाया गया है. एनसीबी ने पहली बार क्रुज पर बीच समुद्र में इतनी बड़ी पार्टी में छापा मारा है.
मुंबई के इंटरनेशनल क्रुज टर्मिनल से यह चला था और यहीं से लोग इस क्रुज पर सवार हुए थे. इस क्रुज में मनोरंजन का पूरा कार्यक्रम था. कई डीजे इस पार्टी को रंगीन बनाने वाले थे. टीवी रिपोर्ट के अनुसार ड्रग्स पार्टी में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उसमें बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता का बेटा भी शामिल है. क्रुज से हसीस, एमडी और कोकिन बरामद किया है.
एनसीबी ने इस पार्टी में शामिल हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह पार्टी हाईप्रोफाइल थी, तो बॉलीवुड, फैशन के क्षेत्र के बड़े लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं. यह पार्टी क्रुज पर तीन दिनों तक चलने वाली थी. अलग- अलग दिन कई तरह के आयोजन रखे गये थे.
इस क्रुज में सवार होने के लिए टिकट 80 हजार रुपये रखा गया था. 80 हजार में तीन दिनों तक रेव पार्टी चलनी थी लेकिन एनसीबी ने बीच समुद्र में छापेमारी करके इस हाई प्रोफाइल पार्टी का खुलासा कर दिया.
इस पार्टी में शामिल होने के लिए कई लोगों ने टिकट खरीदा था लेकिन वह क्रुज पर सवार नहीं हुए. ऐसे में यह भी चर्चा तेज है कि इन लोगों ने अंतिम मौके पर अपनी यात्रा क्यों रद्द कर दी. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एनसीबी ड्रग्स रैकेट को तोड़ने में लगी है. ऐसे में बीच समुद्र में होने वाली यह रेव पार्टी एनसीबी के लिए बड़ी चुनौती थी. एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. हिरासत में लिये गये लोगों को मुंबई लाया जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेशी होगी.
इस बड़ी पार्टी का आयोजन फैशन टीवी और दिल्ली की एक बड़ी इवेंट कंपनी ने किया था. तीन दिनों तक चलने वाली इस पार्टी में कई तरह के शानदार आयोजन भी होने थे लेकिन ड्रग्स ने इस पार्टी का मजा खराब कर दिया.
- यह भी पढ़े……
- बापू के सत्य,अहिंसा और प्रेम पर टिकी है दुनिया
- मूसलाधार बारिश से जनजीवन हुआ,अस्त ब्यस्त
- दुबई में वर्ल्ड एक्सपो का आगाज़, सबसे बड़ा है भारत का पैवेलियन.
- LAC पर चीन के सैनिकों की बढ़ती संख्या भारत के लिये बड़ी चिंता.