क्रूज ड्रग्स केस में NCB की टीम मोतिहारी पहुंची,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
क्रूज ड्रग्स केस के तार बिहार के मोतिहारी और मुजफ्फरपुर से भी जुड़ गए हैं। इस मामले में मशहूर फिल्मी सितारे शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी एक आरोपी है। दोनों जगहों की जेल में बंद 8 तस्कर ड्रग्स के इस धंधे से जुड़े हैं। इनमें मोतिहारी जेल में बंद दो तस्कर मुंबई के रहनेवाले हैं। दोनों को रिमांड पर लेने के लिए मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की 5 सदस्यीय टीम रविवार देर रात मोतिहारी पहुंच गई है। रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी भी दी है।
मोतिहारी जेल में बंद मुंबई के पूर्वी मलाड के शिवशिक्त मंडल, अंबेडकर सागर निवासी मो. उस्मान शेख और मलाड पूर्वी के कुरार विलेज के सत्यवीर यादव, आनंदेश नगर अजाबाड़ा के विजयवंशी प्रसाद आदि ड्रग तस्करों से पूछताछ की गई। अब सभी को रिमांड पर लेने की पूरी तैयारी हो चुकी है।
केस के IO ने की मामले की पुष्टि
सभी ड्रग्स तस्करों को पूछताछ के लिए मुंबई NCB की टीम 7 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले जाएगी। इन तस्करों में विजय व उस्मान पर मोतिहारी के चकिया थाने में केस दर्ज है। इस केस के IO चकिया थाना के दारोगा संदीप कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
मुंबई में पकड़ा गया एक शख्स विजयवंशी का है संबंधी
मुंबई में पकड़ा गया एक शख्स मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद ड्रग तस्कर विजयवंशी प्रसाद का रिश्तेदार है। NCB की पूछताछ में उसने विजय वंशी से संबंध में बताया है कि विजय बिहार के मोतिहारी सेंट्रल जेल में अपने साथियों के साथ बंद है। इसके बाद NCB ने मोतिहारी पुलिस व जेल प्रशासन से संपर्क साध मामले की जानकारी ली।
- खबरें और भी हैं…
- अत्याचारियों को भारतीय कभी छोड़ा नहीं करते-उधम सिंह.
- शरद पूर्णिमा का क्या है महत्व?
- गुलाबी ठंड में शिशुओं की सेहत का रखें ध्यान
- नहीं तो ये नशे का राक्षस पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर सकता है।