जवाहर नवोदय में एनसीसी ए सर्टिफिकेट का परीक्षा आयोजित, दो जिले के बच्चें लिए भाग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के करमलीहाता स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी ए सर्टिफिकेट का परीक्षा आयोजित हुआ। जिसमें वीएम एच उच्च विद्यालय के ट्रूप नंबर 210 एवं 211, डीएवी हाई स्कूल सिवान,
लोकमान्य तिलक हाईस्कूल गुठनी, इस्लामिया हाई स्कूल, हरेराम हाई स्कूल मैरवा, वीएम उच्च विद्यालय गोपालगंज, डीएवी हाई स्कूल गोपालगंज, साहू जैन उच्च विद्यालय मीरगंज के एनसीसी के कैड्टों ने भाग लिया।
यह परीक्षा 7 बिहार बटालियान एनसीसी छपरा के कर्नल सरबजीत सिंह की देखरेख में आयोजित हुई। इस परीक्षा में सीवान एवं गोपालगंज जिले के एनसीसी के सैकड़ों कैड्टों ने
ए सर्टिफिकेट के लिए शरीरिक, लिखित परीक्षा दिया। इस मौके पर वीएम उच्च विद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी राघव जी राय सहित आदि अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
डायन कह कर मा बेटी को मारपीट कर किया घायल
कथक सम्राट बृज मोहन मिश्र से कैसे बने बिरजू महाराज?
पंजाब में 14 फरवरी की बजाय 20 फरवरी को होगी वोटिंग.
अबूधाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास विद्रोहियों ने किया ड्रोन से हमला.
मौसम विभाग का अलर्ट, ठंड के बीच होगी बारिश.
बरवा चित्रगुप्त मन्दिर में लगा होमियोपैथिक स्वास्थ्य शिविर