डीएवी पीजी कॉलेज के एनसीसी कैड्टों ने किया रक्तदान
महाविद्यालय परिसर की किया सफाई
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के डी.ए. वी. पी. जी. काॅलेज सीवान में एन. सी. सी. पदाधिकारी मेजर कैलाश पति गोस्वामी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र एवं छात्रा कैडेट्स के द्वारा एन. सी. सी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी कैडेट्स द्वारा सफाई अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त संस्थान के उद्देश्य से पूरे महाविद्यालय परिसर की सफाई की गई.
इसके उपरांत सभी कैडेट्स सदर अस्पताल स्थित रक्तकोश (ब्लड बैंक )जाकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया . यहाँ सिविल सर्जन डा. प्रमोद कुमार पाण्डेय और प्रधान सहायक पप्पू जी की उपस्थिति में कैडेट्स रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.
रक्तदान करने वाले कैडेट्स में काजल चौरसिया, संजना कुमारी, अभिषेक कुमार सिंह, विशाल कुमार यादव आदि के नाम प्रमुख हैं.
इस अवसर पर सिविल सर्जन डा पाण्डेय ने कैडेट्स का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इससे मानव जीवन स्वस्थ रहता है. मेजर गोस्वामी ने कहा कि रक्तदान महादान होता है साथ ही इससे नये खून का निर्माण होता है जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है.
रक्तदान शिविर में उपस्थिति अन्य कैडेट्स में रूपा कुमारी, काजल, अंकिता, संजना, मनीषा, रोजी, स्मिता, रिंकी, हुस्नेआरा, आकृति, अंजलि, कृति, सुप्रिया, पूजा, विशाल, उत्कर्ष, लक्की नंदन, मुकुल, अमृतांजन, पियूष, अभिषेक, विवेक, रवींद्र, अभिषेक चौहान, अमन सिंह, मनीष आदि के नाम प्रमुख हैं.
यह भी पढ़े
इस्लामिया महाविद्यालय में एन. सी. सी. दिवस पर हुआ रक्तदान और वृक्षारोपण
18 दिसम्बर को किया जाएगा मजबूत बाजार समिति का गठन
सांसद रुडी ने कहा : जिला में विद्युत आपूर्ति में होगा गुणात्मक सुधार
चाइल्डलाइन टीम ने गुमशुदा को खोजा
रघुनाथपुर:भांटी में जिले का सबसे बड़ा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सीवान खनन विभाग के मनमानी के खिलाफ दो दिनों तक भवन निर्माण के दुकानदारों ने दुकान किया बन्द