एनसीसी कैडटों न जनरल विपिन रावत व अन्य शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
कैंडिल मार्च निकाल शोकसभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
मेजर कैलाश पति गोस्वामी, ले. म. इलियास और फर्स्ट अफसर संजय कुमार दूबे के नेतृत्व में डी.ए. वी. पी. जी. काॅलेज, जेड.ए. इस्लामिया काॅलेज तथा डी ए वी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, सीवान के एन. सी. सी. के सैकड़ों कैडेट्स द्वारा 8 दिसम्बर को दुर्घटना के शिकार हुए सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत तथा अन्य सैनिकों को कैंडिल मार्च कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा शोक संतप्त पूरे देशवासियों को शोक सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई.
कैंडिल मार्च डी.ए. वी. कालेज से आर्य समाज मंदिर, विशाल मेगा मार्ट, रामराज मोड., फलमंडी, स्टेशन रोड, ओवर ब्रिज होते हुए रामराज मोड़ पर आकर एक शोक सभा के उपरांत समाप्त हुआ.इस अवसर पर देश के प्रथम (सी. डी.एस.)सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत तथा अन्य सैन्य पदाधिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा दिवंगत आत्माओं की शांति और देश को हुए अपूर्णीय क्षति के कारण उत्पन्न हुए देशव्यापी शोक को सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर सौ से अधिक एन सी सी के छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही.
यह भी पढ़े
अमनौर में धर्मपुरजाफर पंचायत के सबसे कम उम्र के सरपंच बने रणधीर कुमार
समाजसेवी श्रीनिवास ने ईमानदार उम्मीदवार देखकर अपना मतदान किया
दुकान का ताला तोड़ हजारों की चोरी
सरकार ने ‘नशा मुक्त भारत’ या ड्रग मुक्त भारत अभियान शुरू करने की क्यों घोषणा की है?