एनसीसी कैडेटों ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर किया पौधारोपण
डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन सी सी केडेटों ने किया पौधारोपण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर सीवान नगर के डी ए वी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन सी सी के कंपनी कमांडर मेजर कैलाश पति गोस्वामी तथा प्राचार्य डा.अजय कुमार पंडित के नेतृत्व में दर्जनों कैडेटों ने महाविद्यालय परिसर स्थित फुलवारी में अमरूद एवं करोटन फूल के कई पौधे लगाकर प्रकृति संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया.
इस मौके पर कैडेटों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आज पर्यावरण असंतुलन होने से समय से बारिस नहीं हो रही है। पेड़ पौधे नहीं होने से लोगों को भरपूर ऑक्सीजन भी नहीं मिल रहा है। इस लिए हर व्यक्ति से अधिक से अधिक पौधा लगाएं।
वहीं एन सी सी के कंपनी कमांडर मेजर कैलाश पति गोस्वामी ने कहा कि केवल पौधा लगाने मात्र से पर्यावरण स्वच्छ नहीं होगा। हमारा दायित्व है कि जो पौधे लगाएं उसका देख रेख करें तभी पौधा लगाना सार्थक होगा।
इस अवसर पर प्रो. कृष्ण कान्त प्रसाद, प्रो. सुधीर कुमार राय, प्रो.नावेद अंजुम, प्रो. मुरलीधर मणि त्रिपाठी कैडेट्स काजल. संयोगिता, अंजलि, अंकिता, अंशु, कृति, आकृति, रिया, बबली, संजना, रूपा, आयुषराज, हरिओम, लक्की, उत्कर्ष, अभिषेक आदि दर्जनों कैडेट्स उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
श्री सुखानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजनर विद्यालय में शक्ति मिशन विचार गोष्ठी का आयोजन
धत तेरी की ! कागज के टुकड़ों पर बिक गई डॉक्टरों की मानवता !
भगवानपुर हाट की खबरें : सड़क के अधूरे निर्माण होने से राहगीरों को चलाना हुआ दुसवार
पंचायत प्रतिनिधियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान दी गयी आपदा प्रबंधन की जानकारी