एनसीसी कैडेटों ने सड़क किनारे किया पौधारोपण
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के हाई स्कूल अमनौर के प्रांगण में एनसीसी दिवस के पूर्व साप्ताहिक कार्यक्रम चलाया गया।इसके प्रथम दिन रविवार को बिद्यालय परिसर के साथ सड़क के किनारे एनसीसी कैडेटों ने दर्जनों वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया। एनसीसी अधिकारी श्री गजेन्द्र कुमार सिंह ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों की भूमिका के बारे में बताए। सभी कैडेटों को उत्शव शादी समारोह,दान में लोगो को वृक्ष देने की प्रेरणा दिया।कहा पेड़ है तो जीवन है,जल है धरती है,सबको एक वृक्ष लगानी चाहिए।इन्होंने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रम में , एंटी प्लास्टिक अभियान, ब्लड डोनेशन, नुक्कड़ नाटक, वूमेन एंड चाइल्ड केयर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्र के निर्माण में एनसीसी की भूमिका, और 28 को एनसीसी दिवस मनाया जायेगा।इस मौके पर दर्जनों एनसीसी सदस्य शामिल थे।
यह भी पढ़े
अनियंत्रित मारूति कार ने हाथी को मारा टक्कर, महावत पटना पीएमसीएच रेफर
बारात आने की इंतजार कर रही थी दुल्हन‚ दहेज लोभी दूल्हे के पिता ने बारात लाने से किया इंकार
शिशु के लिए छह माह के बाद ऊपरी आहार व नियमित स्तनपान जरूरी
विश्व पाईल्स दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा व जागरुकता शिविर का आयोजन
जमुई पुलिस लाइन में महिला सिपाही की मौत , ट्रेनिंग के दौरान गई जान
Raghunathpur:बिन रेलिंग वाले पुलिया में कार पर सवार सपरिवार गिरते गिरते बचा