वी एम उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स की बहाली हुई
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
वी एम उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज सिवान में आज दिनांक 25 6.2024 को 7 बिहार बटालियन के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स की बहाली हुई । 7 बिहार बटालियन के समावेशी पदाधिकारी कर्नाल नवी अहमद के नेतृत्व में एवं उच्च विद्यालय सह राज इंटर कॉलेज के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह, एनओ राघव जी राय , धर्मेंद्र कुमार दवय एन सी सी पदाधिकारी के देख रेख में 100एनसीसी कैडेट्सो की बहाली की गई ।
एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए एनसीसी के महत्व एवं जीवन में उपयोग राष्ट्र समाज और उत्कृष्ट व्यक्तित्व विकास के लिए एनसीसी बहुत ही उपयोगी है ।बताते चलें की एनसीसी की स्थापना 1948 ईस्वी में की गई थी तब से वी एस उच्च विद्यालय सह राज के इंटर कॉलेज में दो ट्रूप है ग्रुप नंबर 211 और 210 जिसमें 50-50 एनसीसी के लिए छात्रों की वैकेंसी की जाती है ।
सफल संचालन 7 बिहार बटालियन के सुबेदार अरूण साहब,नायब सूबेदार जयनाथ,बी एच एम अश्वनी और हवलदार शैलेन्द्र कुमार द्वारा फिजिकल रिटन के बाद मेडिकल की गहन परीक्षा ली गई।
यह भी पढ़े
एक्सरे रूम का फर्श धंसा, कभी भी रोगी के शरीर पर गिर सकता है मशीन
आपातकाल के 50 वर्ष, हाईकोर्ट के एक आदेश ने बदल दी थी पूरी दिशा!
कांग्रेस को संविधान के प्रति प्रेम दिखाने का अधिकार नहीं- PM मोदी
बैंक लूटने पहुंचे अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो कुख्यात अपराधी गोली लगने से घायल
अध्यक्ष पद को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच टकराव क्यों जारी है?