*बीएचयू में एनसीसी कैडेट्स ने चलाया मूर्ति सफाई अभियान, महामना और मां सरस्वती की प्रतिमा को किया साफ*

*बीएचयू में एनसीसी कैडेट्स ने चलाया मूर्ति सफाई अभियान, महामना और मां सरस्वती की प्रतिमा को किया साफ*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर वाराणसी ए के एनसीसी कैडेट्स ने शुक्रवार को अखिल भारतीय मूर्ति सफाई अभियान के अंतर्गत बीएचयू में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ती को साफ कर फूल माला से अलंकृत किया। इसके अलावा 28 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी ने लंका गेट पर और 89 यूपी बटालियन एनसीसी ने बीएचयू प्रागंण में महामना और सरस्वती देवी के मूर्तियों को भी साफ कर हार पहनाया। मूर्ती सफाई अभियान के बाद एनसीसी कैडेट्स ने महामना के जीवन पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मौजूद आईएमएस निदेश डॉ बीआर ने कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का एक विशेष महत्व है। पीएम मोदी ने भी स्वच्छता के लिए अभियान शुरु किया है। नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरुक किया गया। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स के सराहनीय कार्य के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए ढेर सारी बधाई दी और कहा कि आशा है कि जगह-जगह पर ऐसी ही प्रोग्राम चलाए जाए और आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान ब्रिगेडियर नरिन्दर सिंह, ग्रुप कमांडर, डॉ बीआर निदेशक आईएमएस, और प्रोफेसर डीसी राय एचओडी डेयरी बीएचयू समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!