आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर होगी एनसीडी स्क्रीनिंग

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर होगी एनसीडी स्क्रीनिंग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

• 12 दिसंबर तक सभी विकसित एचडब्लूसी पर 10 सत्रों का होगा आयोजन
• प्रत्येक सत्र में 100-100 लाभार्थियों की स्क्रीनिंग के लिये जीविका समूह से जुड़ी दीदियों व उनके परिजनों को किया जायेगा लक्षित

श्रीनारद मीडिया,पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):

छपरा जिले में आम लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिये स्वास्थ्य समिति प्रतिबद्ध है। जिसके तहत समय समय पर लोगों की जांच करने के साथ दवाओं का वितरण करने के लिये शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 16 नवंबर से लेकर 12 दिसंबर तक देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को आजादी का अमृत महोत्व के रूप में मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के दौरान सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (स्वास्थ्य उपकेन्द्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) पर गतिविधियों सुनिश्चित किया जायेगा। इसके लिये राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।

एनसीडी स्क्रीनिंग के लिए प्रत्येक माह 10 सत्र होगा:
सभी विकसित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एपीएचसी/एचएससी/यूपीएचसी) पर कम से कम 10 सत्र प्रति माह वेलनेस सेशन कराया जायेगा। जिसमें जिले के विभिन्न इलाकों के 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की नॉन कम्युनिकेबल डिजीज (एनसीडी) स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिये प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्य क्षेत्र में कम से कम 100 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराई जानी है। इस क्रम में समय पर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिये विशेष रणनीति बनाई गई है। जिसके तहत जीविका दीदी अभियान अन्तर्गत जीविका दीदी एवं उनके परिजनों व प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत निर्धारित विकसित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर गर्भवती माताओं की एएनसी जांच कराई जायेगी।

योजना का किया जायेगा प्रचार-प्रसार :
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर वेलनेस सेशन्स का आयोजन किया जायेगा। महोत्सव में दिए गये लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये योजनांतर्गत कार्य किया जायेगा। इसके लिये सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने स्तर से प्रचार प्रसार कराने को कहा गया है। ताकि, अधिक से अधिक लोग इस एनसीडी स्क्रीनिंग का लाभ उठा सकें। साथ ही, आजादी का अमृत महोत्सव का प्रचार-प्रसार भी कराया जायेगा।

फैमिली फोल्डर भरा जायेगा:
एनसीडी रोग 30 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व्यक्तियों में होने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में इस आयुवर्ग से ऊपर के संभावित पीड़ितों की स्क्रीनिंग कर उनका फैमिली फोल्डर भरा जायेगा। फैमिली फोल्डर को एनसीडी पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।

यह भी पढ़े

डॉ विजय कुमार एच आर कॉलेज अमनौर के प्राचार्य बने, किया योगदान

मारपीट में आधे दर्जन से ज्यादा घायल

लकड़ी नबीगंज प्रखंड के जिला परिषद के दो सीटों पर उर्मिला देवी, रमेश कुमार सिंह हुए विजयी, पढ़े किसको कितना मिला मत

लकड़ी नबीगंज के किस पंचायत से कौन बना मुखिया, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर

लकड़ी नबीगंज के किस पंचायत से कौन बना सरपंच, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!