मुंबई में NCP अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी को मारी गोली, लीलावती अस्पताल में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद उन्हें गंभीर हालत में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुंबई पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन लोगों ने बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी को उस समय गोली मारी जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर थे। उन्हें तीन गोलियां लगीं जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया।
जीशान सिद्दीकी कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं। मुंबई पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। बाबा सिद्दीकी को मुंबई की राजनीति में एक प्रमुख नेता के रूप में जाना जाता था।
बाबा सिद्दीकी एक प्रमुख भारतीय राजनीतिज्ञ थे जो महाराष्ट्र की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे। वे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के वरिष्ठ नेता थे और मुंबई के बांद्रा-वेस्ट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक भी रह चुके थे। वह 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार विधायक रहे और उन्होंने कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री (2004-08) के रूप में भी कार्य किया था।
बाबा सिद्दिकी को गोली मारने वाले शूटर्स का यूपी से कनेक्शन, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी अजीत गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की आज शनिवार (12 अक्तूबर) की देर रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई.वहीं बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वाले शूटर्स पकड़े गए हैं जिसमें से एक हरियाणा और एक यूपी का रहने वाला है. मुंबई पुलिस ने कहा कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा मैंने पुलिस कमिश्नर और डॉक्टर से जानकारी ली है. गोली चलाने वालों में एक हरियाणा और एक यूपी से है, जिसमें एक फरार है.वहीं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुंबई पुलिस परमजीत दाहिया ने कहा कि रात 9.30 बजे के करीब घटना हुई है, बाबा सिद्दिकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह संदिग्ध लोग है जिन्हें पकड़ लिया गया है, मुंबई क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.
इसके साथ ही पुलिस लॉरेंस बिशनोई गैंग की भूमिका की जाँच कर रही है, क्योंकि माना जा रहा है कि एक्टर सलमान खान की मदद करने का बदला हो सकता है. शूटर्स से बिशनोई के बारे में पूछ रहे हैं. यह घटना बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल के पास बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग हुई और उनको तीन गोली लगी. इसके बाद गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि अस्पताल सूत्रों की मानें तो बाबा सिद्दीकी को अस्पताल पहुँचने से पहले ही मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़े
छपरा के एकमा में बीच सड़क पर गुस्साए हाथी ने खिलौने की तरह पलटी कार, जान बचाकर भागा कार सवार
सिवान में अश्लील गानों पर महिला डांसर के साथ अवैध पिस्टल लहराते वीडियो वायरल
गया में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में था फरार
Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर 10 दिवसीय अखंड अष्टयाम का हुआ समापन
सीवान की खबरें : विजयदशमी के अवसर पर भंडारे का हुआ आयोजन
गया में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में था फरार