झारखंड एवं महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव एवं बिहार के चार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत होगी : सतीशचंद्र दुबे
केंद्रीय राज्य मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
झारखंड एवं महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव एवं बिहार के चार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत होगी एवं झारखंड एवं महाराष्ट्र में एनडीए की जीत होगी एवं दोनों राज्यों में बहुमत से एनडीए सरकार गठन होगा l उपरोक्त बातें केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने प्रखंड के हरपुर टेंगराहीं में देवेश दुबे के आवास पर प्रेस वार्ता में कहीं।
केंद्रीय राज्यमंत्री एक पारिवारिक समारोह में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि विगत विधानसभा में हरियाणा के परिणाम से एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं में उत्साह है और देश में नकरात्मक और हिंसावादी राजनिति करने वालों का जवाब देश की जनता और राज्य की जनता ने दिया है, महाराष्ट्र एवं झारखंड की जनता में एनडीए के पक्ष में जबरदस्त उत्साह है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता अपने मताधिकार का उपयोग कर यूपीए गठबंधन को करारा जवाब देगी।
वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने बिहार में हो रहे चार विधानसभा उपचुनाव पर कहा कि राजद,कांग्रेस एवं वामदल के साथ उसके सहयोगी दल परिवारवाद से आगे नहीं बढ़ पाए हैं इन उप-चुनाव में उन्हीं के परिजनों को प्रत्याशी बनाया गया है जो लोकसभा का चुनाव जीतकर उच्च सदन पहुंचे हैं एवं उनके परिजनों को टिकट देकर यह साबित किया है,बिहार की जनता अब जंगल राज के दौर में लौटने वाली नहीं है,बिहार में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एनडीए की सरकार चल रही है जहां केंद्र एवं राज्य का मजबूत गठबंधन है और नीचले स्तर पर भी एनडीए कार्यकर्ताओं में मजबूत गठबंधन एवं समन्वय है।
केंद्रीय राज्यमंत्री का डुमरिया घाट पहुंचने पर एनडीए गठबंधन के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया एवं अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान एवं अभिनंदन किया।
मौके पर प्रमुख रूप से जदयू के पूर्व जिला प्रवक्ता अभय पांडेय,भाजपा नेता आनंदमोहन मिश्रा उर्फ चुन्नू मिश्रा,राकेश शुक्ल, बाबू साहेब दुबे,रत्नाकर दुबे उर्फ चुनमुन दुबे,उपेंद्र मिश्रा,ब्रजेंद्र दुबे, सहित कई लोग मौजूद थे।