एनडीए नेताओं-कार्यकर्ताओं ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित हेलिकॉप्टर हादसे में 14 सवार लोगों में से 13 लोगों के निधन पर एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। एनडीए के कार्यकर्ताओं ने भाववीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जनरल बिपिन रावत एक बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ सैन्य अधिकारी थे। हेलिकॉप्टर क्राश में उनकी पत्नी सहित कुल 14 अन्य सैन्य अधिकारी शामिल थे, जिसमें 13 लोगों का निधन हो गया।
साथ ही,ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जीवन और मौत से जूझते हुए अस्पताल में इलाजरत हैं। भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ज ने राज्य सभा और लोकसभा के चल रहे शीतकालीन सत्र में इस घटनाक्रम से अध्यक्ष महोदय सहित पूरी सदन को अवगत कराएं।
शोक व्यक्त करने वाले में पूर्व विधायक हेमनारायण साह, भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पाण्डेय, भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, देवेंद्र कुमार पाण्डेय, एक्स आर्मी सूबेदार अजबनारायण सिंह, सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, चन्द्र शेखर पांडेय,मृतृनजय ठाकुर, सत्यदेव दास, संजय सिंह,प्रभात सिंह, पतिराम सिंह, सतेन्द्र सिंह,पवन कुमार,मोहन कुमार पदमाकर,
संदीप सिंह, द्वारिका सिंह, दशरथ सिंह, जयगोविंद सिंह, उदय महाराज ,नवल सिंह, अम्बिका सिंह, प्रदीप कुमार पाण्डेय,सुदेशवर गिरि,पवन भारती,रामखलिफा सिंह, रविन्द्र नाथ मिश्र, शिवनाथ प्रसाद,हीरा सिंह, त्रिभुवन सिंह, शैलेश कुमार सिंह, हरिहर सिंह,अनील सिंह, सुबोध कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, संतोष सोनी, हरिशंकर साह, देवानंद साह, धर्मेंद्र भारती, महेंद्रानंद भारती, गुड्डू सिंह,भृगुनाथ सिंह आदि शामिल हैं। दर्जनों एनडीए कार्यकर्ताओं ने सभी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़े
CDS हेलिकॉप्टर क्रैश की पाकिस्तानी संगठन ISI और LTTE ने रची साजिश! रिटायर्ड ब्रिगेडियर ने जताया शक
हादसे के बाद CDS बिपिन रावत मांग रहे थे पानी, जाने पूरी कहानी